देश

SI का लूटा आई फोन, अधिकारी ने पीछा करके एक को बाइक से खींचा, 3 फरार …

पानीपत । पानीपत जिले में चोर, लूटेरे, स्नेचरों के हौसले बहुत बुलंद है। आलम यह है कि करीब सप्ताह पहले चोरों ने पुलिस लाइन में ही दो पुलिसकर्मियों के घरों में लाखों की चोरी की। अभी ये चोर पकड़े भी नहीं गए कि इसी बीच एक बाइक सवार चार स्नैचरों ने ड्यूटी पर तैनात एक SI का मोबाइल फोन लूट लिया।

I-PHONE लूटने के बाद आरोपी बाइक पर फरार होने लगे। इसी बीच SI ने पीछे से एक आरोपी को कॉलर पकड़ कर बाइक से नीचे उतार दिया। बाकी आरोपी मौके से फरार हो गए। आरोपियों के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर IPC की धारा 379A व 34 के तहत केस दर्ज कर लिया है।

समालखा थाना पुलिस को दी शिकायत में SI राजेश कुमार ने बताया कि वह ट्रैफिक जोन समालखा में बतौर इंचार्ज तैनात है। 31 दिसंबर की शाम करीब 7 बजे वह रेलवे रोड मोड़ के पास अपने साथी मुलाजिमों के साथ SPO तेजपाल व SPO वीरेंद्र के साथ ट्रैफिक ड्यूटी पर खड़ा हुआ था।

इसी दौरान उसके मोबाइल फोन पर कॉल आई। जिसने कॉल रिसिव करने के लिए अपने मोबाइल को जेब से निकाल कर हाथों में लिया। इसी दौरान एक बाइक सवार चार युवक वहां आए। उनमें से एक युवक ने उसके हाथ से मोबाइल फोन छीन लिया। उसका मोबाइल एप्पल 13 था। जिसमें दो सिम डली हुई थी।

आरोपियों की बाइक का नंबर HR60L3624 था। मोबाइल छीनने के बाद आरोपी भागने लगे, तो SI ने पीछे बैठे हुए आरोपी का कॉलर पकड़कर नीचे उतार लिया। जिसने अपनी पहचान अंकित पुत्र सुरेंद्र निवासी करहंस, जिला पानीपत के रूप में बताई।

बाकी तीनों आरोपी मौके से फरार हो गए। फरार होने वाले आरोपियों की पहचान राहुल पुत्र नरेश, रवि पुत्र सुरेंद्र व विनय पुत्र कृष्ण निवासी करहंस, समालखा के रुप में हुई। आरोपियों के खिलाफ समालखा थाना पुलिस ने SI की शिकायत के आधार पर IPC की धारा 379A, 34 के तहत केस दर्ज कर लिया है।

Back to top button