छत्तीसगढ़रायपुर

लोकसेवा आयोग की परीक्षा में कावेरी जायसवाल को मिला द्वितीय स्थान, बनेंगी सहायक प्राध्यापक, मित्रों ने दी शुभकामनाएं …

रायपुर (गुणनिधि मिश्रा) । छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग रायपुर द्वारा आयोजित सहायक प्राध्यापक परीक्षा में हिंदी विषय वर्ग में श्रीमती कावेरी जायसवाल द्वारा राज्य में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। वर्तमान में स्कूल शिक्षा विभाग में शिक्षक (एलबी) के पद पर अपनी सेवाएं दे रहीं हैं।

उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय पति रामगोपाल जायसवाल, सास-ससुर एवं अपने माता-पिता को दिया है। श्रीमती कावेरी जायसवाल पंडरिया विकासखण्ड के सेवानिवृत्त खण्ड चिकित्सा अधिकारी व्ही.पी. जायसवाल की बहू हैं। उनके पति रामगोपाल जायसवाल जिला पंचायत कबीरधाम में राज्य वित्त सेवा से लेखा अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं।

श्रीमती जायसवाल की इस सफलता पर सहायक संचालक छत्तीसगढ़ संपरीक्षा राजनांदगांव अविनाश भट्ट, संयुक्त कलेक्टर प्रेमप्रकाश शर्मा, संयुक्त कलेक्टर दशरथ सिंह राजपूत, सीएसपी मणिशंकर चन्द्रा, सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी अनिल केशरवानी, बैजनाथ चन्द्रवंशी, विनोद गुप्ता, गिरीश ठाकुर, तहसीलदार ऋतुराज बिसेन, सुभाष शुक्ला, पुलिस उपनिरीक्षक राकेश गौतम आदि ने बधाईयाँ एवं शुभकामनाएँ दी है।

Back to top button