छत्तीसगढ़रायपुर

मुख्यमंत्री निवास के सामने आत्मदाह मामले की हो न्यायिक जांच : अमित जोगी

रायपुर (गुणनिधि मिश्रा) । जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के अध्यक्ष अमित जोगी ने राज्य सरकार से कल मुख्यमंत्री निवास के सामने धमतरी निवासी हरदेव सिन्हा द्वारा आत्मदाह का प्रयास करने की घटना की न्यायिक जांच की मांग की है।

श्री जोगी ने कहा कि प्रथमदृष्ट्या ऐसा प्रतीत होता है कि बेरोज़गारी से तंग आकर और मुख्यमंत्री से मिलने के प्रयास में मुख्यमंत्री निवास के लोगों की प्रताड़ना की वजह से श्री सिन्हा ने ऐसा कदम उठाया है। साथ ही शासन द्वारा इस मामले में लीपापोती भी की जाती हुई प्रतीत हो रही है। जिस प्रकार से इंटरनेट पर से यह खबर हटाई गई है। साथ ही शासन द्वारा पीड़ित की पत्नी की मुख्यमंत्री से दूरभाष पर हुई चर्चा के आधार पर बयान जारी किया गया है। उससे ऐसा लग रहा है कि सरकार मामले की सच्चाई को छुपाना चाह रही है।

श्री जोगी ने कहा कि जिस घटना में शासन के लोगों पर आरोप हो उसकी जांच यदि शासन के अधीनस्त कोई अधिकारी करे तो ऐसे में निष्पक्ष जांच की उम्मीद नहीं की जा सकती है। न्याय का एक प्रमुख स्तंभ यह है कि न्याय न केवल होना चाहिए बल्कि न्याय होता हुआ दिखना भी चाहिए।

यदि शासन की इस घटना में कोई संलिप्तता नहीं है तो मुख्यमंत्री को इस घटना की न्यायिक जांच के आदेश देने में कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। श्री जोगी ने मुख्यमंत्री से इस घटना की न्यायिक जांच के आदेश शीघ्र देने की उम्मीद की है। जिससे छत्तीसगढ़ की जनता को न्याय होता हुआ दिख सके।

Back to top button