बिलासपुर

जोगी कांग्रेस में नगरीय निकाय चुनाव के लिए शुरू की दावेदारों से रायशुमारी

जिला अध्यक्ष ज्वाला प्रसाद चतुर्वेदी लेंगे दावेदारों से आवेदन

बिलासपुर। नगरीय निकाय चुनावों ने ठंड की शुरवात के साथ ही राजनैतिक सरगर्मियों से शहर की फिजा में गर्माहट घोलना शुरु कर दिया है। सत्ता ने जहां अपनी जीत सुनिश्चित करने चुनाव को ही अप्रत्यक्ष कर प्रजा से अधिकार छीन पावर को महत्व दिया है वहीं जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जोगी) ने अपनी जड़ों को मजबूत करने जमीनी नेताओं और कार्यकर्ताओं की फौज खड़ी करने की रणनीति पर काम करना शुरु कर दिया है। तो वहीं भाजपा अभी भी केंद्र की नीति और कांग्रेस के 10 माह में किए जन विरोधी फैसलों से उपजे जनआक्रोश के भरोसे ही चुनाव जीत जाने के पूर्वाग्रह से ग्रसित दिखाई दे रही है।

नागरीय निकाय चुनावों की तरीकों के ऐलान के पूर्व ही सभी दलों में दावेदारी, प्रत्याशी चयन की सुग्बुगाहट दिखाई देने लगी है। जिस कड़ी में जनता कांग्रेस ने भी पूरी तरह से कमर कस के मैदान में पैर जमाना शुरु कर दिया है। विगत दिनों हुई जिलास्तरीय बैठक के बाद अब वार्डवार बैठक, रायशुमारी और प्रत्याशी चयन की रूपरेखा तैयार की जाने लगी है। इसी तार्यतम में कल नगर निगम बिलासपुर की ग्रमीण बेल्ट में आने वाले 2 वार्ड 53 व वार्ड 54 की बैठक आहुत की गई। जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष ज्वाला प्रसाद चतुर्वेदी एवं संचालन जिला कार्यकारी अध्यक्ष विक्रांत तिवारी द्वारा किया गया।

बैठक के संबंध में जिला अध्यक्ष ज्वाला प्रसाद चतुर्वेदी ने कहा कि ये कार्यकर्ताओं का चुनाव है, लड़ना भी उन्हीं को है लड़ाना भी उन्हीं को है, इसलिए सभी की दावेदारी स्वीकार्य है। वार्डवार बैठकों में कार्यकर्ताओं से उनकी पसंद एवं आम राय जानने के बाद प्रत्यशी चयन किया जाएगा। एक नाम पर सहमती बनने के बाद ही पार्टी अध्यक्ष को नाम सौंपा जाएगा। 10 दिनों में सभी वर्डों का पैनल तैयार करने की तैयारी की शुरुआत आज से हो गई है।

जिला कार्यकारी अध्यक्ष एवं प्रदेश प्रवक्ता विक्रांत तिवारी ने कहा की सुप्रीमो अजित जोगी एवं प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी के आदेशानुसार नागरीय निकाय चुनावों की रणनीति एवं प्रत्याशी चयन को मूर्तरुप देने जिलाकार्यकारणी एवं चुनाव संचालन समिति जमीनी स्तर पर काम कर रही है। जनता का प्रतिनिधि, जनता के मुद्दों को लेकर, जनता को न्याय दिलाने, जनता के ही बीच से प्रत्याशी के रुप में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ से मैदान में होंगे।

नगर निगम के 2 वार्डों, वार्ड 53 (कमला नेहरू वार्ड) एवं वार्ड 54 में बैठक संपन्न हुई। जिसमें कार्यकर्ताओं ने अपनी राय एवं नामों का प्रस्ताव एवं बायोडाटा पार्टी के समक्ष रखा है। एक वार्ड में आम राय बनती नज़र आ रही है। उसी आधार पर पैनल एवं सिंगल नाम तय किया जाएगा। जल्द ही नगर निगम में आए 36 ग्रमीण वार्डों एवं 5 नागर पंचायत और नगर पालिका का पैनल तैयार कर लिया जाएगा। दोनों राष्ट्रीय दलों को इस बार जनता से कड़ी चुनौती मिलेगी। चुनाव में इस बार जनता को चुनाव लड़ने का मौका दिया जाएगा। जनता कांग्रेस का चुनाव चिन्ह ‘हल चलाता किसान’ हर वार्ड में पूरी दमदारी से चुनाव में छाने को तैयार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button