मध्य प्रदेश

ग्वालियर में बिल्डर और सर्राफा कारोबारी के यहां आयकर का छापा

ग्वालियर। मध्यप्रदेश में आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई लगातार जारी है। इस बीच आज अल सुबह ग्वालियर शहर में बड़ी कार्रवाई करते हुए आयकर विभाग ने शहर के प्रसिद्ध सराफा कारोबारी और बिल्डर्स के कई ठिकानों पर एक साथ छापा मारा है। सुबह 4 बजे से छापामार कार्रवाई जारी है। कार्रवाई की सूचना मिलते ही शहर के सराफा कारोबारी सहित बिल्डर्स में हडकंप मच गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक, आज आयकर विभाग की टीम ने सराफा कारोबारी व बिल्डर्स पारस जैन व विष्णु जैन के यहां छापा मारा है। पारस जैन, विष्णु जैन शहर के प्रसिद्ध सराफा कारोबारी व बिल्डर्स हैं। इनकी मुरार में सराफे का शोरूम है। साथ ही शहर की कई कालोनियों व भवनों का इन्होंने निर्माण किया है। ऐसे में आज इनके यहां छापा पड़ने से हड़कंप मच गया है। टीम के साथ स्थानीय पुलिस भी सुरक्षा के लिए मौजूद है। बताया जाता है कि पारस जैन और विष्णु जैन के अलावा बंटी कैटरर्स व अन्य के यहां भी इंदौर से आई टीम ने छापामार कार्रवाई की है। सुबह 4 बजे से यह छापामार कार्रवाई जारी है। अधिकारी दस्तावेजों की छानबीन कर रहे हैं। देख रहे हैं कि कहां-कितना टैक्स चोरी हुआ है।
एमपी में आपराधिक गतिविधियों को लेकर भी लगातार धड़पकड़ जारी
ज्ञात हो कि, एमपी में आपराधिक गतिविधियों और पुलिस की धरपकड़ का दौर भी जारी है! मध्यप्रदेश में भ्रष्टाचार रोकने के लिए सीबीआई, ईओडब्लू, लोकायुक्त जैसी एजेंसियां हैं, जो भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही हैं। इससे पहले भी मध्यप्रदेश के कई जिलों में छापेमारी की गई है। बीते दिनों ही प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने अब मध्य प्रदेश में भी धाबा बोल दिया था। जबलपुर से मिली जानकारी के अनुसार बीते बुधवार को जबलपुर में पूर्व विशप पीसी सिंह के घर और आफिस पर ईडी की टीम कार्रवाई करने पहुंची थी। इसके अलावा ईडी की एक दूसरी टीम ने जबलपुर में ही सिंह के राजदार सुरेश जैकब के घर पर भी छापामार कार्रवाई की थी।

Back to top button