मध्य प्रदेश

श्रीरामराजा सरकार मंदिर को इंकम टैक्स का नोटिस

वित्त वर्ष 2015-16 में जमा हुए एक करोड़ 22 लाख रुपए का मांगा हिसाब

टीकमगढ़। बुंदेलखंड की अयोध्या कहे जाने वाली नगरी ओरछा के श्रीरामराजा मंदिर को इनकम टैक्स विभाग ने नोटिस जारी किया है। इस नोटिस के जरिये श्रद्धालुओं द्वारा दिए जाने वाले दान का हिसाब मांगा गया है। आयकर विभाग ने श्रीरामराजा मंदिर व्यवस्थापक यानी तहसीलदार को आयकर रिटर्न भरने के लिए नोटिस दिया है। इससे पहले आयकर विभाग मंदिर के दान को लेकर 2010 व 2020 में भी नोटिस जारी कर चुका है।

ज्ञात हो कि मंदिर प्रबंधन और प्रशासन पूर्व में 2010 और 2020 में नोटिस मिलने के बाद से ही आयकर विभाग को यह समझाने की कोशिश में जुटे हुए हैं कि रामराजा मंदिर शासकीय है तथा यह आयकर से मुक्त है। लेकिन तमाम कोशिशों के बाद भी आयकर विभाग यह मानने के लिए तैयार नहीं है। हाल ही में जारी किए गए नोटिस में आयकर विभाग ने वर्ष 2015-16 के दौरान मंदिर के खाते से जमा किए गए एक करोड़ 22 लाख रुपए का हिसाब मांगा है। साथ ही नोटिस में आय-व्यय के खर्चे को ठीक ढंग से दर्शाने की हिदायत भी दी है। इसके अलावा आयकर विभाग ने हिसाब देने का समय भी निर्धारित किया है।

Back to top button