मध्य प्रदेश

बिजली लाइन में फाल्ट से मुरैना के इमलिया में आग लगी, हजारों का सामान जलकर राख

मुरैना। जिले के ग्राम इमलिया में बनवारीलाल शर्मा (उप्रेती) के कुएं पर बिजली लाइन में फॉल्ट होने से आग लग गई, जिसमें किसानी का हजारों का सामान जलकर राख हो गया। आग ने समीप ही स्थित एक दुकान को भी अपनी चपेट में ले लिया, जिसमें दुकान में रखा किराना सामान फ्रिज आदि भी जल गए। सूचना पर फायर ब्रिगेड पहुंची, जिसने आग पर काबू पाया। आग बुझी, तब तक काफी नुकसान हो चुका था।

पीड़ित बनवारीलाल शर्मा एवं पुलिस रिपोर्ट के अनुसार वह अपने कुएं पर सो रहा था, तभी अचानक रात लगभग दो बजे लाइट फॉल्ट होने से लगी आग से पास लगे भूसा का कूप, लेजम, पाइप, स्टार्टर सहित अन्य सामान जल गया। आग के कारण बिजली की केबल और पास में ही रखे नलकूप के स्टार्टर में भी शॉर्ट सर्किट हुआ और स्टार्टर ने भी आग पकड़ ली, वह भी जल गया है। वहीं, कूप के पास स्थित श्यामसुंदर शर्मा की लकड़ी की दुकान भी जलकर खाक हो गई। दुकान में रखा फ्रिज व अन्य किराने का सामान भी जल गया। सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड तुरंत मौके पर पहुंचे। फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पा लिया गया। पुलिस रिपोर्ट के अनुसार आग के कारण लगभग 40 हजार रुपए का नुकसान होना बताया जा रहा है। जबकि, पीड़ित बनवारीलाल शर्मा के अनुसार आग शॉर्ट सर्किट से लगने की आशंका व्यक्त की जा रही है। पीड़ित बनवारीलाल शर्मा और श्यामसुंदर शर्मा ने आग से हुई क्षति का सही आंकलन कराने और नुकसान का उचित मुआवजा देने की मांग की है।

Back to top button