रायपुर

घर वापसी अभियान : प्रवासी मजदूरों को वापस लाने मुख्यमंत्री भूपेश ने 6 IAS अफसरों को विभिन्न प्रदेशों का नोडल अधिकारी किया नियुक्त

रायपुर {गुणनिधि मिश्रा} । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रवसी मजदूरों के सकुशल घर वापसी को लेकर विभिन्न प्रदेशो के लिए छत्तीसगढ़ प्रदेश के 6 प्रमुख आईएएस अधिकारियों को विभिन्न प्रदेशों का नोडल अधिकारी बनाया है। इनमें …

श्रम विभाग के सचिव सोनमणि बोरा (मोबाइल नंबर – 9993563532) को असम, उत्तरप्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, बिहार, पश्चिम बंगाल और अन्य पूर्वोत्तर राज्यों के लिए नोडल अधिकारी नामांकित किया गया है। साथ ही वे प्रदेश के श्रमिकों की वापसी के लिए समन्वय और जरूरी व्यवस्थाओं की निगरानी करेंगे।

खाद्य विभाग के सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह (मोबाइल नंबर – 8889212523) को जम्मू-कश्मीर, पंजाब, उत्तराखंड, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और चंडीगढ़ के लिए नोडल अधिकारी बनाया गया है। वे सभी राज्यों से लौटने वाले लोगों के लिए परिवहन की व्यवस्था भी देखेंगे।

लोक निर्माण विभाग के सचिव सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी (मोबाइल नंबर – 8085422201) को महाराष्ट्र और कर्नाटक, जल संसाधन विभाग के सचिव अविनाश चंपावत (मोबाइल नंबर – 9399273076) को राजस्थान, गुजरात और मध्यप्रदेश

पर्यटन विभाग के सचिव अन्बलगन पी. (मोबाइल नंबर – 9993314988) को आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, ओड़िशा और झारखंड,  समाज कल्याण विभाग के सचिव प्रसन्ना आर. (मोबाइल नंबर – 8889801079) को तमिलनाडू, पुदुचेरी, केरल तथा शेष अन्य राज्यों व केन्द्र शासित प्रदेशों के लिए नोडल अधिकारी नामांकित किया गया है।

Back to top button