छत्तीसगढ़रायपुर

ज्ञानशाला ज्ञानदुत सभा का आयोजन हुआ कन्या अभनपुर में …

अभनपुर। बालिका शिक्षा के क्षेत्र में कार्य कर रही संस्था आईएसडीजी रिसर्च फॉउंडेशन द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में प्राथमिक स्तर के बालिकाओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से। रायपुर जिले में 22 ज्ञानशाला संचालित किया जा रहा है।

ज्ञानशाला के विनोद सिंह ने बताया कि ज्ञानशाला अभियान नई शिक्षा नीति के तत्वों को समाहित करते हुए बालिका शिक्षा संवर्धन हेतु गुणवत्ता शिक्षा कार्यक्रम चलाए जा रहे है। वर्तमान में शुरुवाती तौर पर रायपुर के सभी ज्ञानदूतों को इस कार्यशाला में सहायक शिक्षण सामग्री किट का वितरण सह प्रशिक्षण का आयोजन शासकीय कन्या उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय अभनपुर में आयोजित किया गया।

इस अवसर पर एसआईआरडी से एलकेशर्मा, विनोद सिंह, बीआर बघेल बीआरसी अभनपुर, आरके साहू प्राचार्य शासकीय कन्या अभनपुर, एसके साव प्राचार्य शासकीय उ.मा. विद्यालय परसदा सोठ, नवाचारी शिक्षक हेमन्त कुमार साहू, आईएसआरडी रिसर्च फाउंडेशन थान सिंह मांडे व सभी ज्ञानदुत साथी उपस्थित थे।

उपस्थित सभी अतिथियों द्वारा संस्था को आगे बढ़ने की शुभकामनाएं देते हुए ज्ञानदुत साथियों को उत्साह के साथ काम करने हेतु प्रेरित किये एवं बधाई दिए ।

Back to top button