दुनिया

अमेरिका के चिकित्सकों द्वारा नागपुर में मुफ्त प्लास्टिक सर्जरी शिविर 13 एवं 14 जनवरी को

नागपुर। जैन क्लब द्वारा श्री भवानी मल्टीस्पेशलिटी हास्पिटल एंड रिसर्च इंस्टिटीयूट नागपुर में 13 और 14 जनवरी 2020 को प्लास्टिक सर्जरी शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर में कटे-फटे होंठ, चेहरे के दाग एवं घाव के निशान और नाक व कान की बाहरी विकृति का आपरेशन किया जाएगा। इस शिविर में भाग लेने के लिए अमेरिका के प्रसिद्ध चिकित्सक आ रहे हैं। शिविर में पंजीयन से लेकर आपरेशन तक सभी नि:शुल्क हैं।

शिविर आयोजन के संबंध में आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ सुनील पारख ने बताया कि यह शिविर मनोहर लालजी ट्ड्‌डा की स्मृति में श्रीमती शांता देवी ट्ड्‌डा, सीमा नितिन छाजेड़ एवं ममता ऋषि छाजेड़ परिवार की ओर से आयोजित है। इसका आयोजन भारतीय जैन संघटन व श्री भवानी हास्पिटल की ओर से जैन क्लब ने किया है। शिविर का स्थल श्री भवानी मल्टीस्पेशलिटी हास्पिटल एंड रिसर्च इंस्टिटीयूट पारड़ी नागपुर तय किया गया है। 13 एवं 14 जनवरी 2020 को आयोजित यह शिविर दोनों दिन सुबह 9 बजे से प्रारंभ होगा। इस शिविर में कटे-फटे होंठ, चेहरे के दाग, नाक-कान के बाहरी विकृति का आपरेशन अमेरिका के विशेषज्ञ चिकित्सकों के द्वारा किया  जाएगा।

बड़े पैमाने पर आयोजित यह शिविर पूर्णत: नि:शुल्क है। सिर्फ रजिस्ट्रेशन मोबाइल नंबर 9772770666 में कराना होगा। शिविर के संबंध में सुभाष कोटेचा, विनोद कोचर, राजन ट्ड्‌डा, रजनीश जैन, शैलेष लसकरें, हर्षित भंसाली एवं संजय कोठारी लगे हुए हैं।

Back to top button