दुनिया

क्राइम ब्रांच के अधिकारी बन ठगी करने वाले चार आरोपी धराए, दो करोड़ का सोना सहित बहुमूल्य रत्न भी बरामद

महानगरों में करते थे वारदात, चार दर्जन मामलों में थी तलाश

खंडवा। क्राइम ब्रांच के अधिकारी बनकर महानगरों में ठगी और लूट करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के चार तस्करों को खंडवा पुलिस ने दो़ करोड़ के सोने और हीरे जवाहरात के आभूषण सहित पकड़ा है। चारों आरोपी भोपाल के रहने वाले हैं। गोवा में ठगी की वारदात करके गोवा एक्सप्रेस से गुजर रहे थे, तभी खंडवा पुलिस ने उन्हें धरदबोचा। करीब चार दर्जन मामलों में इनकी तलाश थी।

गुप्त सूचना के आधार पर खंडवा पुलिस ने गोवा एक्सप्रेस के एसी कोच से चार संदिग्धों को उतारा, जिनके पास फर्जी आईडी थे। अपने आपको क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताने वाले उक्त चारों व्यक्ति गोवा से वारदात करके आगरा का टिकट लेकर रवाना हुए थे। उनके पास आगरा का टिकट था। चारों आरोपी भोपाल के रहने वाले हैं। एसपी डा. शिवदयाल ने बताया कि आरोपियों के नाम अब्बू हैदर पिता हाजी अली (52 वर्ष) मस्जिद के पास, संजय नगर कालोनी भोपाल, मेहंदी हसन पिता राहत अली (46 वर्ष) संजय नगर कालोनी इमामबाड़ा भोपाल, सादिक पिता रफीक ईरानी (35 वर्ष)  संजयनगर मस्जिद के पास भोपाल एवं हसन पिता आजम सैयद (21 वर्ष) संजय नगर मस्जिद के पास भोपाल हैं।

उक्त चारों आंध्र प्रदेश, यूपी और दिल्ली के क्राइम ब्रांच के अधिकारी बनकर व्यापारियों, ज्वेलर्स को ठगते थे। आरोपियों ने प्राथमिक स्वीकारोक्ति में ही दिल्ली, वाराणसी, हैदराबाद, जयपुर जैसे शहरों में अपराध करना स्वीकार किया है। उनके पास से करीब डेढ़ किलो सोना, चांदी, नकद राशि, बहुमूल्य हीरे-जवाहरात (पन्ना, मूंगा, रत्न) सहित सोने के आभूषण भी बरामद हुए हैं। कुल 776 अलग-अलग नग बरामद हुए हैं। इसमें ठोस सोना करीब डेढ़ किलो है, जबकि 50 लाख के करीब के रत्न व आभूषण शामिल हैं।

भोपाल की कुख्यात ईरानी गेंग के सदस्य हैं आरोपी

एसपी के अनुसार चारों आरोपियों द्वारा यह रकम अलग-अलग जगहों पर ठगी एवं लूट की वारदात करके इकट्‌ठा की गई है। वे अपने आपको हर जगह क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर पहुंचते थे एवं रकम ऐंठकर निकल जाते थे। बेहद शातिर भोपाल की कुख्यात ईरानी गैंग के उक्त ठगों के पास क्राइम ब्रांच के फर्जी आईडी सहित प्रेस कार्ड भी मिले हैं। देश में कई महानगरों में इस गैंग ने अपनी ठगी को अंजाम दिया है। पुलिस ने मामले की जांच कर गहन पूछताछ आरंभ कर दी है।

Back to top button