मध्य प्रदेश

पूर्व विधायक ध्रुवप्रताप सिंह ने भाजपा छोडक़र कांग्रेस में जाने का दिया संकेत

पार्टी में उपेक्षा को लेकर इंटरनेट मीडिया पर दी प्रतिक्रिया

भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले कटनी जिले के विजयराघौगढ़ सीट से पूर्व विधायक और दो बार केडीए के अध्यक्ष रहे वरिष्ठ भाजपा नेता ध्रुवप्रताप सिंह ने भाजपा छोडक़र कांग्रेस में जाने का संकेत दिया है। उन्होंने पार्टी में उपेक्षा को लेकर इंटरनेट मीडिया पर अपना दर्द बयां किया है, जिसमें उन्होंने पार्टी में अपनी उपेक्षा से नाराज होकर कांग्रेस में जाने के संकेत दिए हैं।

पूर्व विधायक ध्रुवप्रताप का कहना है कि वर्ष 2018 से आज तक उनको पार्टी ने किनारे कर दिया है। भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष व क्षेत्र के सांसद वीडी शर्मा को लेकर उन्होंने कहा कि जब उन्हें लोकसभा की टिकट पार्टी ने दी तो शर्मा ने जिले के सभी वरिष्ठ कार्यकर्ताओं, पूर्व विधायकों से मुलाकात की थी। चुनाव जीतने के बाद उन्होंने मुझे बैठकों व कार्यक्रमों से अलग कर दिया, अब तो शायद वे मुझे पहचान भी न पाएं। सिंह ने कहा कि पिछले दिनों पार्टी ने सांसद, मंत्रियों द्वारा क्षेत्र के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के घर जाने और पूछपरख लेना शाुरू किया था, तो मुझे उम्मीद थी कि सांसद शर्मा उनके घर भी आएंगे, मैं उनका स्वागत करुंगा, लेकिन वीडी शर्मा मेरे घर नहीं पहुंचे तो फिर मैं भी उनसे मिलने नहीं गया। उसके बाद से पंचायत चुनाव, नगरीय निकाय चुनाव हुए लेकिन पार्टी ने उन्हें किसी भी प्रकार का कोई दायित्व नहीं सौंपा। जिसके चलते उन्हें लगता है कि पार्टी ने उन्हें पूरी तरह से किनारे कर दिया है। पूर्व विधायक ने कहा कि वे अभी आउट डेटेड नहीं हुए हैं कि कोई भी उनको घर में बैठा दे।

कहा- दूसरी ओर भी जा सकते हैं

भाजपा छोडक़र कांग्रेस जाने को लेकर पूछे गए सवाल पर ध्रुवप्रताप सिंह ने कहा कि यदि पार्टी में सम्मान नहीं मिलेगा तो स्वाभाविक है कि दूसरी ओर भी जा सकते हैं। आने वाले विधानसभा चुनाव में मैदान में उतरने की बात को लेकर भी उन्होंने कहा कि समय आने पर सब सामने आ जाएगा। पूर्व विधायक द्वारा पार्टी में उनकी उपेक्षा को लेकर कही गई बातों का वीडियो भी वायरल हुआ है। गौरतलब है कि वरिष्ठ नेता ध्रुवप्रताप सिंह वर्ष 2003 में विजयराघवगढ़ क्षेत्र से विधायक रहे हैं और भाजपा जिलाध्यक्ष के पद के साथ वे दो बार कटनी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। संजय पाठक के कांग्रेस छोडक़र भाजपा में आने के बाद विजयराघौगढ़ सीट से लगातार संजय पाठक ही भाजपा के उम्मीदवार हैं और जीतकर विधायक चुने गए। इसके पूर्व में पाठक मप्र सरकार में राज्यमंत्री भी रह चुके हैं।

चर्चा कर सुलझाएंगे मसला

ध्रुवप्रताप सिंह की नाराजगी भरे वीडियो को लेकर भाजपा के जिलाध्यक्ष दीपक सोनी टंडन का कहना है कि पार्टी में वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का सदैव से सम्मान रहा है और उनके मार्गदर्शन में हम काम करते रहे हैं। पूर्व विधायक की बात को पार्टी के वरिष्ठ नेतृत्व तक पहुंचाया जाएगा। यह भाजपा परिवार का मसला है, उसे परिवार में रहकर ही दूर करेंगे।

Back to top button