मध्य प्रदेश

उच्च शिक्षा संचालनालय के ओएसडी के खिलाफ भ्रष्टाचार की धाराओं में एफआईआर दर्ज

अनुकंपा नियुक्ति के ऐवज में डेढ़ लाख रुपए रिश्वत मांगने का ऑडियो आया था सामने

भोपाल। अरेरा थाना पुलिस ने मध्यप्रदेश के सतपुड़ा भवन स्थित उच्च शिक्षा संचालनालय में विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी (ओएसडी) स्तर के अधिकारी डॉ. संजय जैन के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की है। गौरतलब है, कि बीती 16 फरवरी को संजय जैन का अनुकंपा नियुक्ति के लिए डेढ़ लाख रुपए कि रिश्वत मांगने का ऑडियो सामने अया था, जिसके बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया था।

इस ऑडियो में वे अनुकंपा नियुक्ति के लिये रकम की मांग करते सुनाई दे रहे थे। जांच में सहयोग न देने पर शिकायत शाखा प्रभारी अजय अग्रवाल ने संजय जैन के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार निशांत रैकवार पुत्र स्वर्गीय राजेश रैकवार से उच्च शिक्षा संचालनालय की राजपत्रित स्थापना शाखा में ओएसडी पद पर तैनात थे। डॉक्टर संजय कुमार जैन ने नियुक्ति के लिए रिश्वत मांगी थी। निशांत ने फोन में हुई बातचीत का कॉल रिकॉर्ड सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था। ऑडियो सामने आने के बाद डॉ. जैन को सस्पेंड करते हुए इसकी जांच के आदेश दिए गए थे। जांच में सहयोग न करने पर कमिश्नर कर्मवीर सिंह और एसीएस केसी गुप्ता ने डॉ. जैन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने का निर्णय लिया।

Back to top button