छत्तीसगढ़बिलासपुर

10वीं 12वीं बोर्ड परीक्षा के दौरान ध्वनि प्रदूषण पर लगी रोक, शिकायत करने पर होगी कार्रवाई …

बिलासपुर। 10वीं और 12वीं की बोर्ड छात्र बोर्ड परीक्षा की तैयारियों में जुटे हैं। रात 10 बजे तक ही अनुमति होने के बाद भी देर रात तक बैंड, डीजे के शोर से छात्र परेशान हैं। पर रोक लगाने के लिए ध्वनि प्रदूषण की शिकायतें कंट्रोल रूम में दर्ज करने का निर्णय लिया गया है। एसपी संतोष कुमार ने शिकायतों पर तत्काल कार्रवाई के निर्देश संबंधित थाना प्रभारियों को दिए हैं। डीजे लाउडस्पीकर से

10वीं 12वीं बोर्ड परीक्षा एक मार्च से शुरू हो रही है। वही जगह जगह धार्मिक कार्यक्रम शादी समारोह का आयोजन किया जा रहा है। जहां डीजे व लाउडस्पीकर का प्रयोग हो रहा है इसके कारण छात्रों के पढ़ाई पर असर पड़ रहा है। इसे ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने ध्वनि विस्तारक यंत्रों पर रोक लगा दी है। शिकायत मिलने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई भी होगी।

आम लोग इस समस्या से पहले से ही परेशान हैं। परीक्षा के पूर्व ध्वनि विस्तारक यंत्रों पर नियंत्रण के लिए नियम काफी पहले से बना हुआ है, लेकिन इस पर अमल नहीं किया जाता। अब पुलिस प्रशासन ने सख्त कदम उठाते हुए सीधे पुलिस कंट्रोल रूम में शिकायत करने की व्यवस्था की है। कंट्रोल रूम में परेशानी की जानकारी दी जा सकेगी, जहां से संबंधित क्षेत्र के थाना प्रभारी कार्रवाई करेंगे।

इस समय शादियों का सीजन चल रहा है। साथ ही शहर में धार्मिक आयोजन भी हो रहे हैं। हड़ताल और धरना प्रदर्शन चल रहे हैं। रही-सही कसर जनप्रतिनिधियों के स्वागत सत्कार के दौरान बजने वाले ढोल, ताशा और डीजे पूरी कर देते हैं। शहर ही नहीं, ग्रामीण क्षेत्र तक में यह परेशानी महसूस की जा रही है।

सभी को गंभीर होना पड़ेगा

कोलाहल नियंत्रण अधिनियम हर बरस परीक्षा के दिनों में लागू किया जाता है, लेकिन नियमों के पालन को लेकर जब तक हम खुद गंभीर नहीं होंगे, तब तक ऐसे आदेश या अधिनियम केवल रस्म अदायगी साबित होते रहेंगे। ऐसी लापरवाही को दूर करने के लिए ही पुलिस कंट्रोल में शिकायत करने की व्यवस्था पुलिस अधीक्षक ने की है।

Back to top button