लेखक की कलम से

ज्ञानवर्धक घनिष्ठ संगम …

मैं और मेरी किताब

पढता जाता हूँ जब पन्ने

बेहिसाब, कभी पढते पढते

सो जाता, न होती वो नाराज

पढ़ो किताबें ज्ञान बढ़ेगा

कवियों का भी मान बढ़ेगा

पढ़ने की आदत है अच्छी

खुद का भी सम्मान बढ़ेगा

लिखने की भी आदत डालो

अपना तुम यह शौक बना लो

लिखो वही जो हो कुछ हट कर

सोचो नया और लिख डालो

मगर याद ये बातें रखना

सहज सरल भाषा में लिखना

किताबों से दोस्ती पन्नो से प्यार

मेंरे दिल की स्मृतियों में अटूट

प्यार, शब्दों से वाक्य का संगम

तुम्हें पढना मेंरे मन में तिमिर

दूर करता अज्ञान कि

कृति एक ऐसी तुम गढ़ना।

 

©आकांक्षा रूपा चचरा, कटक, ओडिसा

Back to top button