मध्य प्रदेश

एजुकेशन रिपोर्ट कार्ड: खंडवा प्रदेश में टॉप पर, भोपाल को मिला बी ग्रेड

22 पायदान ऊपर चढ़ा; फिर भी टॉप 20 में जगह नहीं बना सका, प्रदेश के कई छोटे जिलों के मुकाबले पिछड़ा

भोपाल। राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा कक्षा पहली से आठवीं तक समग्र शिक्षा योजना अंतर्गत छात्रों की शैक्षणिक गुणवत्ता, शिक्षकों का क्षमता संवर्धन, शालाओं में उपलब्ध संसाधन, कार्यक्रमों का सफल क्रियान्वयन तथा जिला स्तर पर किये जा रहे विशेष प्रयासों पर खंडवा जिला खरा उतरा और प्रदेश के 52 जिलों में टॉप पर रहा। भोपाल को बी ग्रेड मिला है। इसमें भोपाल जिले का 29वां नंबर है। पिछली तिमाही के मुकाबले भोपाल ने 22 पायदान की छलांग जरूर लगाई, लेकिन वह इस बार भी टॉप 20 में जगह नहीं बना सका। भोपाल जिले को 65.85% नंबर मिले।
स्कूल शिक्षा विभाग एजुकेशन क्वालिटी में सुधार के लिए कई तरह के प्रयोग कर रहा है। इसके बावजूद भोपाल के प्राइमरी और मिडिल स्कूलों में बहुत ज्यादा सुधार नहीं हो पा रहा है। शनिवार को स्कूल शिक्षा राज्यमंत्री इंदर सिंह परमार ने राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा तैयार किया गया डिस्ट्रिक्ट वाइस रिपोर्ट कार्ड जारी किया। इसमें 78.28% नंबर और ए ग्रेड लेकर खंडवा प्रदेश भर में टॉप पर रहा। छतरपुर, छिंदवाड़ा, शहडोल, बालाघाट, पन्ना, सिवनी, गुना, बैतूल और जबलपुर जिले ने भी टॉप टेन में जगह बनाई, लेकिन भोपाल फिसड्‌डी ही रहा। अन्य सभी मापदंडों में पिछड़ा भोपाल तय मापदंडों में से केवल टीचर प्रोफेशनल डेवलपमेंट में ठीक स्थिति में रहा। इस पैरामीटर में भोपाल को 15 में से 12.7 नंबर मिले। इस मामले में टॉप पर रहे खंडवा जिले को 13.6 नंबर मिले। स्कूलों में माह सितंबर, अक्टूबर और नवंबर में हुए हर काम और उपलब्धि के आधार पर जिलों को नंबर दिए गए हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के जिलों की शैक्षिक रैंकिंग प्रणाली विकसित करने के निर्देश अनुसार यह नया प्रयोग शुरू किया गया है।
इतने अंक के साथ ये जिले रहे टाॅप टेन
खंडवा 78.28
छतरपुर 75.60
छिंदवाड़ा 75.54
शहडोल 73.71
बालाघाट 73.06
जबलपुर 72.16
पन्ना 71.84
सिवनी 71.06
गुना 70.49
बैतुल 70.48
सबसे कम अंक प्राप्त करने वाले 10 जिले
अनुपपुर 43
विदिशा 44
अशोकनगर 45
सिंगरौली 46
उमरिया 47
डिंडोरी 48
रतलाम 49
मुरैना 50
झाबुआ 51
धार  52
शिक्षा से जुड़े इन मापदंडों पर परखा गया जिलों को
– डीएआई प्लान का प्रभावि क्रियान्वयन।
– पांचवीं से आठवीं तक की परीक्षा में छात्रों का प्रदर्शन।
– ओलंपियाड में छात्रों की भागीदारी तथा परफॉरमेंस।
– प्रशिक्षण में शिक्षकों की सहभागिता तथा परफॉरमेंस।
– कक्षाओं का बेहतर संचालन तथा मेंटरिंग।
– शिक्षकों की भागीदारी।
– टीएलएम मेलों में शिक्षकों की भागीदारी तथा प्रदर्शन।
– शैक्षणिक गतिविधियों का बेहतर संचालन।
– हाजरी एप पर दर्ज शिक्षक तथा छात्रों की उपस्थिति।
– साप्ताहिक कार्यक्रम में छात्रों की भागीदारी- नव भारत साक्षर अभियान में जिलों की भागीदारी
सत्र 2022-23 की अगली तिमाही में ये रहेंगी प्राथमिकताएं
– कक्षा 5वीं तथा कक्षा 8वीं की परीक्षा में छात्रों का प्रदर्शन
– दिसंबर जनवरी में आयोजित होने वाली समेकित ओलंपियाड में छात्रों की भागीदारी तथा परफॉरमेंस।
– प्रशिक्षण में शिक्षकों की सहभागिता तथा परफॉरमेंस
– सीएम राइज टीडीपी अंतर्गत डिजिटल कोर्सेस में शिक्षकों की भागीदारी।
– टीएलएम में मेलों में शिक्षकों की भागीदारी तथा प्रदर्शन।
– डाइट्स में शैक्षणिक गतिविधियों का बेहतर संचालन।
– हाज़री एप्प पर दर्ज शिक्षक तथा छात्रों की उपस्थिति।

Back to top button