बिलासपुर

धरमलाल कौशिक ने कहा- प्रवासी श्रमिकों की रेलवे स्टेशनों में ही हो कोरोना की जांच

बिलासपुर। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि दूसरे राज्यों से ट्रेनों लाये जा रहे प्रवासी श्रमिकों की कोरोना जांच रेलवे स्टेशनों पर ही किया जाना चाहिये। इस मसले पर प्रदेश सरकार गंभीरता से नीति बनानी चाहिये। दूसरे राज्यों से आ रहे श्रमिकों की रैपीड किट से ही जांच होनी चाहिए। साथ ही जांच लेकर कोई चूक होती है तो कोराना संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है।

आईसोलेशन और कोरेन्टाईन की समुचित व्यवस्था के लिये सरकार गंभीरता के कदम उठाना चाहिये। कहीं कोरोना का फिर विस्तार न हो इसलिये इस मुद्दे पर संवेदनशील रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सभी जिलों कोरेन्टाईन केन्द्रों की संख्या भी बढ़ाई जानी चाहिये। इन सभी श्रमिकों को मुफ्त खाद्यान्न वितरण योजना का भी लाभ मिलना चाहिए।

नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने कहा कि इस पूरे मसले पर प्रदेश सरकार की चिंतित नहीं है, अभी केवल सरकार का पूरा लक्ष्य शराब ब्रिकी ही है। कोरोना काल में जिस तरह की योजना बनानी चाहिये। उसमें प्रदेश सरकार पूरी तरह से नाकाम है। नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने कहा कि उमरिया मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ आते समय मनेन्द्रगढ़ के सीमा पर एक बुजुर्ग को रोके जाने बाद मृत्यु की घटना अमानवीय कृत्य है।

इस परिवार के पास अनुमति पत्र होने के बाद भी प्रदेश में प्रवेश नहीं देना शर्मसार करने वाली घटना है। जिसकी जितनी निंदा की जाये कम है। उन्होंने प्रदेश सरकार से पीड़ित पक्ष को शीघ्र आर्थिक मदद देने की मांग की है।

Back to top button