रायपुर

अजीत जोगी के शरीर में हलचल से उत्साह मगर मेडिकल बुलेटिन में कहा गया अभी स्थिति स्थिर

रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के स्वास्थ्य में कुछ सुधार के संकेत चिकित्सकों ने देखा है। मंत्री कवासी लखमा की आवाज से और अंगुठे में हलचल हुई है। नारायणा हास्पिटल के डायरेक्टर डॉ सुनील खेमका का कहना है कि श्री जोगी की स्थिति पहले जैसी बनी हुई है।

हास्पिटल के मेडिकल बुलेटिन में यह बताया गया कि 13 मई की रात को 2 बार श्री जोगी के बाएं हाथ के अंगुठे में थोड़ी हलचल देखी गई। जिस समय हलचल हुई उस वक्त अमित जोगी भी वहां मौजूद थे। आज 14 मई को दोपहर तक उनकी स्थिति पहले जैसी बनी हुई है। मस्तिष्क की गतिविधियां बेहद कम है। हृदय, ब्लड प्रेशर और यूरीन आउटपुट को नियंत्रित बताया गया है मगर सांस उन्हें वेंटिलेटर के माध्यम से दी जा रही है।

जोगी को देखने के लिए मंत्री कवासी लखमा आज हास्पिटल पहुंचे। श्री लखमा ने श्री जोगी को आवाज दी। जिसपर शरीर में कुछ हलचल देखा गया। इसी तरह खाद्यमंत्री अमरजीत भगत ने भी आवाज दी थी तब हलचल देखने को मिली थी। इलाज कर रहे डाक्टरों का कहना है कि इस परिस्थिति में इस तरह के हलचल को शुभ संकेत माना जा सकता है।

Back to top button