मध्य प्रदेश

धीरेंद्र शास्त्री के दरबार में डेढ़ वर्षीय बच्ची की मौत: अत्यधिक भीड़ और गर्मी में दम घुटने से मौत होने की आशंका, जांच में जुटी पुलिस

जबलपुर के पनागर में चल रही है बागेश्वर धाम के महंत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा

जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले के पनागर में चल रही बागेश्वर धाम के महंत पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा में डेढ़ साल की एक बच्ची की मौत हो गई। पहले से बीमार चल रही इस बच्ची को उसके पिता ठीक कराने की मंशा से धीरेंद्र शास्त्री के आयोजन में लेकर आए थे। बच्ची की मौत ज्यादा भीड़ के कारण दम घुटने से होना बताया जा रहा है। पुलिस के अनुसार प्राथमिक तौर पर बच्ची की मौत का कारण ज्यादा भीड़ और दम घुटने जैसी बात सामने आई है, लेकिन हकीकत पीएम रिपोर्ट और जांच के बाद ही सामने आएगी। फिलहाल जांच की जा रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के पनागर में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की भागवत कथा चल रही है, जिसमें दूर-दूर से बड़ी तादात में लोग पहुंच रहे हैं। कटनी जिले के निवासी मनोहर पटेल भी अपनी डेढ़ वर्षीय बेटी देवांशी पटेल को लेकर आए थे। कथा में अचानक बच्ची की तबीयत खराब हो गई, जिसे आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान बच्ची ने दम तोड़ दिया।

बच्ची के पिता का वीडियो भी आया सामने

घटना के बाद बच्ची के पिता मनोहर पटेल का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि उसकी बच्ची बीमार रहती थी, इसलिए वह उसे ठीक कराने की मंशा से आयोजन में लेकर आए थे। जहां ज्यादा गर्मी के होने की वजह से बच्ची का दम घुट गया और उसकी मौत हो गई। मनोहर पटेल ने बताया कि एक महीने पहले भी वह बच्ची को अर्जी लगाने के लिए बागेश्वर धाम लेकर पहुंचे हुए थे, लेकिन बच्ची की हालत में सुधार नहीं होने के चलते फिर से बच्ची को दर्शन कराने के लिए जबलपुर के पनागर में आयोजित कथा में लाए थे, जहां बच्ची की मौत हो गई।

अभी पुलिस को नहीं मिली कोई शिकायत

एएसपी प्रियंका शुक्ला ने बताया कि अभी तक इस संबंध में लिखित में कोई शिकायत नहीं आई है, लेकिन जानकारी में आया है कि अपने माता-पिता के साथ कटनी निवासी एक डेढ़ वर्षीय बच्ची कार्यक्रम स्थल आई थी, जिसकी किसी कारणवश तबीयत खराब हुई और उसकी मृत्यु होने की सूचना मिली है। फिलहाल इस मामले की जांच की जा रही है।

Back to top button