छत्तीसगढ़

पूर्व सैनिकों का सम्मान कर मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत किया गया वृक्षारोपण….

महासमुन्द. कार्यक्रम के नोडल अधिकारी ने मीडिया को बताया कि, मेरी माटी मेरा देश अभियान का मुख्य उद्देश्य है कि ग्राम, पंचायत, ब्लॉक स्तर, जिला स्तर और राष्ट्रीय स्तर पर अमृत वाटिका बनाकर वृक्षारोपण एवं माटी को नमन के साथ वीरो का वंदन करना है. ये अभियान 9 अगस्त से शुरु होकर 30 अगस्त तक चलेगा.

वृक्षारोपण के बाद यहां की मिट्टी को अमृत कलश में भरकर दिल्ली ले जाएगा. वृक्षारोपण से जलवायु परिवर्तन होगा, जो पर्यावरण संरक्षण मे काफी मदद करेगा. वहीं पूर्व सैनिक का कहना है कि इस कार्यक्रम के लिए हम पूर्व सैनिको को सम्मान दिया गया. ये काफी गौरव की बात है.

आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के समापन के लिए चलाया गया मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत नेहरू युवा केन्द्र महासमुंद के द्वारा ग्राम पंचायत स्तर पर ग्राम पंचायत मचेवा में अमृत वाटिका बनाने के लिए वृक्षारोपण किया गया. साथ ही पूर्व सैनिकों का सम्मान भी किया गया.

कार्यक्रम की शुरुआत पूर्व सैनिकों के सम्मान से शुरु हुआ. इसके बाद सुसंस्कार और व्यक्तित्व निर्माण तथा देश को विकास के पथ पर अग्रसर करने के लिए पंच प्रण की शपथ दिलाई गई. कार्यक्रम के अंत में ग्राम पंचायत मचेवा के प्रांगण मे फलदार और छायादार वृक्षों का रोपण किया गया.

Back to top button