मध्य प्रदेश

दीपावली पर बाजार में आया ‘कोरोना वायरस बम’ …

भोपाल। यूं तो कोरोना का नाम आते ही लोगों के चेहरे पर मायूसी छा जाती है और कोरोना के संक्रमण का डर अलग ही चेहरे पर नजर आने लगता है, लेकिन इस बार दीपावली पर कोरोना बम को देखकर लोगों के चेहरों पर मुस्कान है। इस दीपावली पर लोग कोरोना बम फोड़ेंगे। इस कोरोना बम की मांग दीपावली के पहले से ही होने लगी है। बाजार में इस बार कोरोना बम आया है। कोरोना द वायरस बम के नाम से बाजार में आए इस बम की मांग अधिक है।

दीपावली को अभी लगभग एक सप्ताह शेष हैं, लेकिन दीपावली की खरीदारी अभी से शुरू हो गई है। पटाखा गोदाम पर भीड़ लगने लगी है। शहर और ग्रामीण क्षेत्रों से लोग पटाखे खरीदने पहुंच रहे हैं। थोक के साथ ही लोग घर में आतिशबाजी करने के लिए भी पटाखे खरीद रहे हैं। लोगों में नए पटाखों को लेकर हर बार आकर्षण रहता है। उनके इस आकर्षण को देखते हुए पटाखा बजार में इस साल भी कई नए पटाखे आए हैं, लेकिन लोगों की नजर कोरोना बम पर टीकी हुई है। जिस कोरोना के नाम से लोग कांप जाते थे, अब उसी नाम से बाजार में आया ‘कोरोना द वायरस’ बम उन्हें आकर्षित कर रहा है।

लोग कोरोना वायरस बम जमकर खरीद रहे हैं। इस बम को लेकर लोगों में खासा रुझान देखने को मिल रहा है। खरीदी करने वालों में इस बम की काफी मांग है। पटाखा व्यवसायियों का कहना है कि कोरोना बम की डिमांड अधिक है। लोग जब खरीदी करने आते हैं, तो वे इस बार कुछ नया पटाखा आया क्या पूछते हैं। उन्हें जब बताया जा रहा है कि इस बार कोरोना बम आया है, जो तेज आवाज में रस्सी बम की तरह ही फूटता है। यह जानकरी मिलते ही लोग कोरोना बम खरीद रहे हैं।

पटाखा गोदाम पर पटाखे खरीदने पहुंच रहे लोगों में फैंसी पटाखों की चाह है। आकाश में जाकर रंगीन रोशनी करने वाले और अलग-अलग आवाज करने वाले पटाखे भी लोग खरीद रहे हैं। चकरी और अनार में इस बार भी अलग-अलग वेरायटियां आई हैं, जिन्हें लोग खूब पसंद कर रहे हैं।

Back to top button