लखनऊ/उत्तरप्रदेश

हिंदू महासभा ने दंगा करवाने कटवाया था गाय का बछड़ा, पुलिस ने चार आरोपियों को किया गिरफ्तार …

रामनवमी के दिन कई जगहों से हिंसा की खबरें सामने आई थीं. वहीं उत्तर प्रदेश के आगरा में दंगा की साजिश हिंदू महासभा ने रची थी. रामनवमी के दिन गोकशी मामले में मुकदमा दर्ज कराने वाले हिंदू महासभा के नेता अपने ही बुने जाल में फंस गए हैं. पुलिस जांच में हिंदू महासभा खुद साजिशकर्ता निकले. पुलिस ने चार आरोपियों सौरभ शर्मा, जितेंद्र कुशवाह, ब्रजेश भदौरिया को पकड़ा है.

बता दें ये वही संगठन है जो राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे पंडित नाथुराम गोडसे को पूजती है और प्रतिबंध के बावजूद गोडसे का जन्मदिन मनाती है।  असल में हिंदू महासभा के पदाधिकारी जितेंद्र कुशवाहा, सौरभ शर्मा ने एत्माद्दौला थाने में नकीम समेत चार आरोपियों के खिलाफ गोकशी का मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस जांच में सामने आया कि रंजिशन एफआईआर की गई थी. इसके बाद बुधवार को पुलिस ने हिंदू महासभा के नेता सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

दें कि आगरा में 30 मार्च, 2023 की रात 2 बजे घनी आबादी के बीच एक खाली जगह पर गोकशी हुई थी. हिंदू महासभा के पदाधिकारियों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस जब तक पहुंचती, वहां हिंदू महासभा के करीब 25 कार्यकर्ता पहुंचकर दंगा करने लगे. पुलिस ने समझाया, लेकिन हिंदू महासभा के लोग नहीं माने. हिंदू महासभा के एक कार्यकर्ता ने चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज करवाया.

पुलिस की जांच में चारों नामजद निर्दोष निकले और दंगा करने वाले ही मुख्य साजिशकर्ता हिंदू महासभा के निकले. हिंदू महासभा की कोशिश एक मुस्लिम परिवार से बदला लेने के साथ ही आगरा में रामनवमी के दिन माहौल को खराब करके दंगा भड़काने की भी थी.

एसीपी आरके सिंह ने बताया कि पुलिस ने गोकशी के आरोप में अखिल भारत हिंदू महासभा के पूर्व पदाधिकारी संजय जाट सहित चार लोगों को बुधवार को गिरफ्तार किया है. इनमें सौरभ शर्मा, जितेंद्र कुशवाह, ब्रजेश भदौरिया, भी शामिल हैं.

Back to top button