छत्तीसगढ़बिलासपुर

अमोरा में आजादी के अमृत महोत्सव के बैनर तले राष्ट्रीय सेवा योजना का स्थापना दिवस मनाया गया …

बिलासपुर। शासकीय उ मा विद्यालय अमोरा अकलतरा के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा शासन के एवं शहीद नंद कुमार पटेल विश्वविद्यालय के कार्यक्रम समन्वयक (रासेयो प्रकोष्ठ) तथा जिला -जांजगीर -चांपा के जिला संगठक (रासेयों )के निर्देशानुसार “आजादी के अमृत महोत्सव ” के बैनर तले राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में जिला स्तरीय, राज्य स्तरीय स्तर के शिविरों में प्रशिक्षित व रासेयो “ए “प्रमाण पत्र धारी प्रमुख स्वयं सेवकों, वक्ताओं और मार्गदर्शकों में प्रमुख रूप से प्र . प्राचार्य श्रीमती आशा शर्मा, नवल किशोर पांडेय, श्रीमती ललिता साहू, श्रीमती कल्पना राठौर उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रेरणा पुरुष स्वामी विवेकानंद के छाया चित्र पर दीप प्रज्वलित कर व माल्यार्पण कर तथा छत्तीसगढ़ राज्य के राजकीय गीत “अरपा पैरी के धार महानदी हे अपार की प्रस्तुति के साथ एवं स्वागत गीत व स्वयंसेवकों द्वारा अतिथियों का राष्ट्रीय सेवा योजना का बैज लगाकर, स्वागत कर शुरुआत की गई।

कार्यक्रम का संचालन करते हुए पुरबल प्रसाद देवांगन सहायक कार्यक्रम अधिकारी ने राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्य, लक्ष्य, महत्त्व, कार्यों एवं राष्ट्रीय सेवा योजना की गतिविधियों तथा विभिन्न शिविरों, विभिन्न पुरस्कारोंऔर विभिन्न प्रमाण पत्रों जिसमें प्रमुख प्रमाण पत्र “ए”, “बी” और “सी” प्रमाण पत्रों के बारे में विस्तृत रूप से स्वयं सेवकों को प्रशिक्षित किया।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित वक्ताओं मार्गदर्शकों एवं पूर्व शिविरों में प्रशिक्षित स्वयं सेवकों, अतिथियों द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना में स्वागत ताली, अभिवादन, गीत, प्रेरक उद्बबोधन एवं जयकारा आदि के बारे में प्रशिक्षित किया गया। अतिथि स्वयंसेवकों ने राष्ट्रीय सेवा योजना के राष्ट्रीय गीत -“होंगे कामयाब–” एवं लक्ष्य गीत -“उठे समाज के लिए उठें उठें—” और सद्भावना गीत-” गूंजे गगन में —-“तथा आव्हान गीत- नौजवान आओ रे—-” एवं अन्य रासेयो गीत के लय को गाकर छात्रों को प्रशिक्षित किया, इसके बाद सभी अतिथि स्वयंसेवकों ने राष्ट्रीय योजना में अपना पूर्व अनुभव शेयर किया।

 इस अवसर पर विद्यालय के के सीनियर स्वयंसेवक जिसमें (आजादी के अमृत महोत्सव में विद्यालय के छात्र उपस्थित रहे। अंत में सहायक कार्यक्रम अधिकारी द्वारा अतिथि स्वयंसेवकों, अधिकारियों और स्वयं सेवकों का आभार प्रकट के पश्चात सीनियर स्वयंसेवकों द्वारा प्रेरक उद्बोधन के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।

Back to top button