राजस्थान

प्रदेश में ठंड बढ़ी, राजस्थान के 12 शहरों में पारा 10 डिग्री से नीचे: पिलानी में सीजन की सबसे सर्द रात; माउंटआबू में जम रही बर्फ ….

जयपुर । मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक राजस्थान समेत उत्तर भारत में जब तक कोई नया वेदर सिस्टम(वेस्टर्न डिस्टर्बेंस) एक्टिव नहीं होता, तब तक दिन में तेज धूप रहेगी और सुबह-शाम तेज सर्दी। मौसम ऐसे ही बना रहेगा। ऐसे में प्रदेश के कुछ शहरों में तापमान में बढ़ोतरी भी देखी गई है।

राजस्थान में सर्द मौसम में उतार-चढ़ाव के बीच ठंड फिर बढ़ने लगी है। शेखावाटी के जिलों में न्यूनतम तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट रही है। प्रदेश के करीब 12 शहरों में रात का पारा 10 डिग्री से नीचे लुढ़क गया। हालांकि मौसम एक्सपट्‌र्स का कहना है कि अगले 4-5 दिन मौसम में खास बदलाव के आसार नहीं हैं।

प्रदेश में आज के मौसम का हाल देखें तो भीलवाड़ा, अलवर, पिलानी, सीकर, कोटा, चूरू, चित्तौड़गढ़ जैसे शहरों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा है। चूरू में तो सोमवार रात का तापमान 1 डिग्री सेल्सियस गिरकर 5.2 पर दर्ज हुआ।

इन एरिया में बीते कुछ दिनों से उत्तरी हवाओं का असर ज्यादा बना हुआ है, जिसके कारण शेखावाटी एरिया में रात का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे बना हुआ है। हालांकि सूरज निकलने के बाद दिन का तापमान बढ़कर 28 से 29 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है।

चूरू के अलावा शेखावाटी में सीकर और झुंझुनूं में भी तापमान में गिरावट हुई। झुंझुनूं के पिलानी में पारा 1.8 डिग्री सेल्सियस गिरकर 7.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। यह पिलानी में इस सीजन की अब तक की सबसे सर्द रात रही। इससे पहले पिलानी में 25 नवंबर को 8.1 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ था।

इसी तरह सीकर में भी न्यूनतम तापमान 0.5 डिग्री सेल्सियस गिरकर 8.5 डिग्री पर दर्ज हुआ। इन शहरों के अलावा हनुमानगढ़, करौली, बारां और नागौर में भी आज न्यूनतम तापमान सिंगल डिजिट में दर्ज किया गया है।

हिल स्टेशन माउंट आबू में लगातार चार दिनों से शहर की वादियों में बर्फ जम रही है। 3 दिन से न्यूनतम पारा 2 डिग्री सेल्सियस पर स्थिर है। अधिकतम तापमान में 0.3 डिग्री की बढ़ोतरी के साथ तापमान 24.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। शहर में खुले इलाकों, मैदानों, घरों की छतों, वाहनों पर बर्फ की परत जमने लगी है।

 

 

Back to top button