देश

सड़क पर खड़े ट्राला से टकराई तेज रफ्तार बाइक, हादसे में दो युवकों की मौके पर मौत, ससुराल जाते वक्त हुआ हादसा …

चंडीगढ़। हरियाणा के बहादुरगढ़ में कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस-वे पर दर्दनाक हादसा हो गया। पीपली टोल प्लाजा के पास एक ट्राला से बाइक टकरा गई। हादसे में बाइक सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिए हैं।

पुलिस के अनुसार, मरने वाले दोनों युवक 26 वर्षीय मोहित और 18 वर्षीय दीपक सोनीपत जिले के गांव सिसाना के रहने वाले हैं। मोहित बाइक पर सवार होकर अपनी ससुराल गुरुग्राम जा रहा था। बाइक पर पीछे दीपक बैठा था। पीछे गाड़ी में मोहित का भाई व अन्य परिजन आ रहे थे।

दोनों बाइक सवार जब पीपली टोल से आगे बहादुरगढ़ की तरफ बढ़े तो सड़क किनारे खड़े एक ट्राला से मोहित की बाइक टकरा गई। इस हादसे में दोनों को गंभीर चोट आईं। दोनों की लगभग सांसें थम चुकी थीं। पीछे आ रहे परिजनों ने दोनों को संभाला और बहादुरगढ़ के नागरिक अस्पताल ले गए। यहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

दुर्घटना स्थल की सही जानकारी न मिलने के कारण रात को असमंजस की स्थिति हो गई। अस्पताल से पहले आसौदा तो फिर सदर थाने में सूचना गई, लेकिन बाद में मामला खरखौदा थाना का मिला। इसके बाद सूचना पाकर खरखौदा थाना से पुलिस मंगलवार को नागरिक अस्पताल बहादुरगढ़ पहुंची। यहां परिजनों के बयान लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू की।

दोपहर को पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया। मोहित के भाई ओमवीर के बयान पर पुलिस ने ट्राला चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है। बयान में कहा गया है कि ट्राला बेतरतीब ढंग से खड़ा था। अंधेरा होने के चलते बाइक टकरा गई। मोहित दो बच्चों का पिता था। जबकि दीपक अविवाहित था। दोनों दिहाड़ी-मजदूरी करते थे।

Back to top button