मध्य प्रदेश

सीएम शिवराज के तीखे तेवर : बोले- MP में कट्टरता और अतिवाद बर्दाश्त नहीं, अवैध मदरसों और कट्टरता फैलाने वालों पर है पैनी नजर

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में अवैध मदरसों और कट्टरता फैलाने वालों पर सरकार पैनी नज़र रखेगी। ऐसे मदरसों का रिव्यू किया जाएगा, जहां कट्टरता का पाठ पढ़ाया जाता है। सोशल मीडिया पर झूठी खबरें, कट्‌टर कमेंट करने वालों की पहचान कर एक्शन लेंगे। मुख्यमंत्री ने यह बात बुधवार को अपने निवास पर हुई लॉ एंड आर्डर की समीक्षा बैठक में कही। उन्होंने बैठक में अधिकारियों को इस संबंध में कड़े निर्देश दिए हैं। बैठक के दौरान अवैध मदरसों को लेकर सीएम के सख्त तेवर दिखे।

ज्ञात हो, बीते कुछ दिन में घटित हुई वारदातों के बाद मुख्यमंत्री ने कानून व्यवस्था का रिव्यु करने के लिए आज यह बैठक बुलाई थी। कुछ दिन पहले टीकमगढ़ जिले के जतारा थानाक्षेत्र के महेवा चक्र गांव में साइबर क्राइम के एक आरोपी को पकड़ने गई छतरपुर जिले की नौगांव पुलिस पर आरोपियों ने हमला कर दिया था। इसमें थाना प्रभारी गंभीर रूप से घायल हो गए थे। मंडला में व्यापारी और उसके बेटे के साथ पुलिसकर्मियों द्वारा मारपीट करने का वीडियो सामने आने के बाद भी विपक्ष हमलावर हो गया था। बुरहानपुर, खंडवा में बीते दिनों पैदा हुए हालातों ने भी पुलिस महकमे और प्रशासन को चिंता में डाल दिया था।

सीएम ने बैठक में कहा कि कट्टरता और अतिवाद बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रदेश में अवैध मदरसे, संस्थान जहां कट्टरता का पाठ पढ़ाया जा रहा है, उसका रिव्यू किया जाएगा। अहाते बंद होने के बाद कहीं और से शराब न बिके, इस पर सतत नजर रखें और कार्रवाई करें। ऐसे स्थानों को ध्वस्त करें। सायबर अपराध पर निरंतर कार्रवाई करें, तकनीक का इस्तेमाल करें। पेसा नियम में पुलिस के पक्ष को अच्छे से देख लें और रिव्यू कर लें, जल्द ही डीएफओ के साथ बैठक करेंगे। इसके अलावा सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक तनाव फैलाने वालों पर अब पुलिस की सख़्ती दिखेगी। सीएम शिवराज ने सोशल मीडिया पर नजर रखने के निर्देश दिए हैं। भ्रामक खबरें, संवेदनहीन, कट्टरवाद बढ़ाने वाले, कमेंट लिखने वालों को पहचाने और आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

सीएम ने पुलिसकर्मियों को दी बधाई

सीएम हाउस में हुई इस महत्वपूर्ण बैठक में गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, डीजीपी सुधीर कुमार सक्सेना, एसीएस होम राजेश राजौरा, एडीजी आदर्श कटियार मौजूद रहे। इसके अलावा सभी जिलों के एसपी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े। इस दौरान मुख्यमंत्री ने प्रदेश पुलिस के द्वारा विगत दिवस अच्छी कार्रवाई के लिए पुलिस कर्मियों को बधाई दी है। सीएम ने विशेष तौर पर नक्सल के खिलाफ बालाघाट में हुई कार्रवाई की प्रशंसा की है। बुरहानपुर में अतिक्रमण हटाने पर भी पुलिस प्रशासन को बधाई दी। साथ ही निर्देश दिए कि ऐसी समस्याएं समाप्त होनी चाहिए। बीते दिनों त्योहारों पर पुलिस की मुस्तैदी और त्योहार शांतिपूर्वक सपन्न होने पर भी उन्होंने बधाई दी।

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा- प्रदेश में किसी भी माफ़िया को पनपने नहीं दिया जाएगा

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बैठक को लेकर कहा कि प्रदेश में किसी भी माफ़िया को पनपने नहीं दिया जाएगा। खासकर आगामी आने वाले दिनों में कई त्योहार हैं। इसे लेकर खास पैनी नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं। जेएमबी और पीएफआई जैसे संगठनों पर कड़ी नज़र रखने के निर्देश दिए गए हैं।

मदरसों को लेकर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने यह कहा…

नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कहीं भी कोई अवैध गतिविधियों पर संचालित हो रही है, तो उन पर नज़र रखने के निर्देश दिए गए है। अहाते बंद करने के कड़े निर्देश है। बंद मतलब बंद होना चाहिए, ऐसा नहीं है कि कहीं कोई संचालित हो रहा है। उन्होंने सोशल मीडिया के बारे में भी बताया है कि कोई भी व्यक्ति भ्रम फैलाकर अशांति पैदा न कर दें, इस पर तीखी नज़र रखी जाएगी। कोई भी संगठित अपराध प्रदेश में नहीं पनपने दिया जाएगा। चाहे माफिया हो या कोई और कोई भी बर्दाश्त के काबिल नहीं रहेगा। गृहमंत्री ने बताया कि चिटफंड जैसे मामलों पर भी कार्रवाई के सीएम शिवराज ने निर्देश दिए हैं।

नेता प्रतिपक्ष बोले- एक तरफ बैठक चली, दूसरी तरफ सीएमओ पर हमला हो गया

नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति पर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा, एक तरफ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लॉ एंड ऑर्डर की बैठक ले रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ लहार नगर पालिका के सीएमओ पर हमला किया जा रहा है। नेता प्रतिपक्ष ने आरोप लगाया कि बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा की शह पर बीजेपी प्रदेश कार्य समिति के सदस्य अम्बरीश शर्मा ने हमला कराया। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि आपकी कथनी और करनी में सच्चाई है तो गुंडे पर कड़ी कार्रवाई करें।

बैठक की हाईलाइट…

  • मुख्यमंत्री ने कहा- मुझे मेरी मध्यप्रदेश पुलिस पर गर्व है।
  • नक्सलियों के खिलाफ बालाघाट में हुए एक्शन की तारीफ की।
  • बुरहानपुर में अतिक्रमण हटाने पर पुलिस प्रशासन को बधाई दी। कहा- ऐसी समस्याएं खत्म होनी चाहिए।
  • बीते दिन त्योहारों पर पुलिस की मुस्तैदी से शांतिपूर्वक त्योहार संपन्न होने पर बधाई दी।
  • अहाते बंद होने के बाद ठेके के अलावा दूसरी किसी जगह से शराब न बिके, इस पर नजर रखने को कहा। ऐसे स्थानों को ध्वस्त करने के निर्देश दिए।
  • साइबर अपराध पर निरंतर कार्रवाई करें। तकनीक का इस्तेमाल करें।
  • अवैध रेत के खिलाफ अच्छी कार्रवाई की गई है।
  • पेसा नियम में पुलिस के पक्ष को अच्छे से देख लें और रिव्यू कर लें। जल्द ही DFO के साथ बैठक करेंगे।
Back to top button