मध्य प्रदेश

बस में दौड़कर चढ़ रहा था चौथी का छात्र, हार्ट अटैक से मौत

अचानक दिल का दौरा पड़ने से मौत की सन्न कर देने वाली घटनाएं बढ़ती जा रही

भोपाल। इन दिनों अचानक डांस करते-करते, क्रिकेट खेलते, जिम में वर्क आउट करते-करते अचानक दिल का दौरा पड़ने से मौत होने की सन्न कर देने वाली घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। बुधवार को मध्यप्रदेश के सिवनी जिले में डांस करते-करते हार्ट अटैक से महिला की मौत के बाद अब भिंड ज़िले से एक 12 साल के छात्र की हार्ट अटैक के कारण मौत होने की खबर आई है। इसमें चौथी कक्षा का एक छात्र छुट्‌टी होने के बाद दौड़कर बस में चढ़ा और वहीं निढाल होकर गिर गया। स्कूल में घटी इस दुखद घटना के बाद छात्र का परिवार और स्कूल स्टाफ सब सदमे में हैं। डॉक्टर भी इतने छोटे बच्चे का हार्ट फेल से हैरान हैं।

मनीष जाटव नाम का यह 12 वर्षीय छात्र एक निजी स्कूल में कक्षा चौथी में अध्ययनरत था। स्कूल की छुट्टी के बाद वह बस में बैठने के लिए दौड़कर चढ़ा तो वह बेहोश होकर गिर गया। उसे स्कूल का स्टाफ जिला चिकित्सालय लेकर गया, लेकिन डाक्टरों ने बच्चे को देखने के बाद मृत घोषित कर दिया। डाक्टरों के मुताबिक बच्चे की मौत का कारण हार्ट अटैक बताया गया है। उसका पिता भी उसी स्कूल में कारपेंटर का काम करता है। स्कूल स्टॉफ के मुताबिक मनीष अपने भाई के साथ पढ़ने स्कूल गया था, भाई के साथ उसने स्कूल में लंच भी किया था। दोपहर 2 बजे स्कूल से छुट्टी होने पर घर जाने के लिए वह दौड़कर बस में चढ़ा और बेहोश होकर गिर गया। बस ड्राइवर ने स्कूल प्रिंसिपल को सूचित किया। स्टाफ ने सोचा कि शायद मनीष बेहोश हो गया है। इसलिए उसे होश में लाने की कोशिश की गई और मनीष के परिवार को सूचना दी गई। जब उसे होश नहीं आया तो प्रबंधन और परिवार उसे लेकर जिला अस्पताल पहुँचे, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिवार ने उसका पोस्टमॉर्टम नहीं कराया है। मृतक बच्चे के पिता कोमल जाटव का कहना है बच्चे को पहले से कोई बीमारी नहीं थी।

कोरोना के बाद हार्ट अटैक के केस बढ़े

जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉक्टर अनिल गोयल ने बताया कि अस्पताल आने से पहले ही बच्चे की मौत हो चुकी थी। चूँकि ये सडन डेथ का मामला था, जो ज्यादातर कार्डियेक अरेस्ट की वजह से होती है। ऐसे में जो भी लक्षण बताए गए, वे कार्डियेक अरेस्ट के हैं। इसलिए पूरी आशंका यही है कि हार्ट अटैक से उसकी मौत हुई है। डॉक्टर्स की टीम परिवार की फ़ैमिली मेडिकल हिस्ट्री का अध्ययन करेगी। वहीं, डॉक्टर का कहना है कि कोरोना के बाद इस तरह के मामले बढ़ रहे हैं। यह बात स्टडी में सामने आई है।

सिवनी : पोते के संगीत में डांस करते वक्त दादी की मौत

4 दिन पहले बुधवार को सिवनी में एक बुजुर्ग महिला की डांस करते वक्त हार्ट अटैक से मौत हो गयी थी। ये घटना सिवनी जिले के बखारी गांव की है। वहां रहने वाले एक साहू परिवार में लड़की की शादी थी। बुधवार रात घर में हल्दी-संगीत का कार्यक्रम था। सभी खुशी से झूम रहे थे। घर के सदस्य अपनी बारी आने पर स्टेज परफॉर्मेंस दे रहे थे। घर की बुजुर्ग महिलाओं की बारी आने पर चार बुजुर्ग महिलाओं ने स्टेज पर डांस करना शुरू किया। गाना खत्म होते ही अचानक 55 साल की दासोदी साहू गिर पड़ीं। उन्हें परिजन जिला अस्पताल सिवनी लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया। बताया गया कि महिला की मौत हार्ट अटैक से हुई है। इस हादसे के बाद शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। इस घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है।

डांस कर रहीं चारों महिलाएं सगी बहनें : परिवार के लोगों ने वधू के दादा की चारों बहनों को स्टेज पर बुलाया। सभी उनसे डांस करने की जिद करने लगे। चारों बहनें सरस्वती, मुन्नी, रिक्खो और दासोदी भी तैयार हो गईं और नाचने लगीं। रिश्तेदार उनके डांस का आनंद ले रहे थे। जैसे ही गाने की धुन समाप्त हुई, दासोदी को हार्ट अटैक आया और वो स्टेज में गिर पड़ी।

उज्जैन : दाेस्त की बारात में डीजे के पीछे नाच रहा था, गिरा तो फिर नहीं उठा

करीब सात महीने पहले उज्जैन के इंगोरिया में एक युवक डीजे पर डांस करते-करते अचानक बेहोश हो गया था। फिर उसको होश ही नहीं आया। दोस्त उसे जिला अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक अपने दोस्त की बारात में आया था।

बैतूल : भाई की बारात में डांस करते हार्ट अटैक से युवक की मौत, दोस्त मजाक समझे

एक साल पहले बैतूल में एक युवक की डांस करते-करते मौत हो गई थी। इसका वीडियो सामने आया था। युवक अपने चचेरे भाई के रिसेप्शन में डांस करते हुए नीचे गिर गया। दोस्तों को लगा कि वह मस्ती कर रहा है। काफी देर तक इसी हालत में रहा तो उठाकर देखा, तब तक वह दम तोड़ चुका था। जिला अस्पताल चौकी प्रभारी सुरेंद्र वर्मा के मुताबिक युवक के पोस्टमार्टम में उसके हार्ट में जमा हुआ खून मिला। पेट में भी जमा हुआ खाना पाया गया है। मौत की वजह हार्ट फेल होना बताया गया।

सागर : जेल में कैदी के सीने में अचानक उठा दर्द, अस्पताल में हो गई मौत

करीब 9 दिन पहले सागर के केंद्रीय जेल में अचानक सीने में दर्द के बाद अस्पताल में भर्ती कराए गए कैदी की मौत हो गई थी। कैदी वर्ष 2013 से जेल में हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा काट रहा था। मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम डॉक्टरों की पैनल से कराया गया। मर्ग कायम कर जांच में लिया है। जिला एवं सत्र न्यायालय ने कैदी की मौत मामले में न्यायिक जांच के आदेश जारी कर दिए है।

कटनी : साईं बाबा के सामने सिर झुकाया, फिर उठा ही नहीं, युवक की हार्ट अटैक से मौत

14 दिन पहले कटनी में साईं बाबा के दर्शन करने गए एक युवक की मंदिर में ही मौत हो गई थी। वह मंदिर में साईं बाबा की प्रतिमा के सामने माथा टेकने के लिए झुका तो फिर नहीं उठ सका। वह काफी देर तक उसी स्थिति में बैठा रहा। जब लोगों ने पास जाकर देखा तो उसकी मौत हो चुकी थी। मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है।

जबलपुर : चलती बस में ड्राइवर को दिल का दौरा पड़ा, ऑटो-बाइक सवारों को रौंदा

जबलपुर में 15 दिन पहले सुबह करीब 11 बजे बड़ा हादसा हो गया था। यहां मेट्रो बस चला रहे ड्राइवर को हार्ट अटैक आ गया था। इसके बाद बस एक ऑटो, बाइक और स्कूटी सवारों को कुचलते हुए आगे बढ़ गई। ड्राइवर हरदेव पाल की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में घायल एक बुजुर्ग ने अस्पताल में दम तोड़ दिया था। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था।

भोपाल : 34 साल के अधिकारी को अचानक सीने में दर्द उठा, हो गई मौत

दो महीने पहले भोपाल के पिपलानी इलाके में क्रिकेट खेल रहे एक निजी कंपनी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। क्रिकेट खेलने के दौरान उसकी अचानक सांस फूली। सीने में दर्द होने लगा। दोस्त उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस के मुताबिक युवक को सिगरेट पीने की लत थी।

रीवा : डॉक्टरी पढ़ रहे छात्र को जिम में वर्कआउट के दौरान आया हार्ट अटैक, मौत 

रीवा के श्याम शाह मेडिकल कॉलेज में ओम गोयल (21) पुत्र मुकेश गोयल एमबीबीएस सेकंड ईयर का छात्र था। ओम गोयल ने 11 दिसंबर को ‘द कर्वे 2.0 जिम’ जॉइन किया था। मंगलवार 13 दिसंबर को दूसरा दिन था। जिम के साथियों ने बताया कि ट्रेडमिल पर रनिंग के दौरान ज्यादा पसीना बहने के बाद कूलर के सामने हवा लेने लगा। इसी बीच, उसे दिल का दौरा पड़ गया और उसकी मौत हो गई।

भोपाल : डॉक्टर को भी वर्कआउट के दौरान आया कार्डियक अरेस्ट, मौत

दो साल पहले 12 अक्टूबर 2020 को भोपाल में कोलार रोड स्थित एक जिम में वर्कआउट करते वक्त मप्र के स्वास्थ्य विभाग के जॉइंट डायरेक्टर राकेश मुंशी को दिल का दौरा पड़ा और उनकी मौत हो गई। जिम में मौजूद लोग उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन बचा नहीं सके। राकेश खुद की सेहत के साथ स्वास्थ्य संचालनालय के अधिकारी-कर्मचारियों को भी फिट रहने के लिए कहते थे। ‘जो फिट है, वो हिट है’ नाम का वॉट्सऐप ग्रुप बनाकर अपने साथियों को फिट रहने के मंत्र देते थे।

ग्वालियर : रास्ते में चलते हुए आया हार्ट अटैक, लेडी एसआई ने बचाई जान

4 दिन पहले ग्वालियर में एक महिला पुलिसकर्मी ने मानवता की मिसाल पेश की। दरअसल राह चलते एक व्यक्ति को हार्ट अटैक आ गया। उस दौरान एक चौराहे पर अपनी ड्यूटी निभा रही लेडी सब इंस्पेक्टर सोनम पाराशर ने उसकी जान बचाई। उसने न केवल एक डॉक्टर की तरह मरीज को सीपीआर यानि कार्डियो पल्मोनरी रेसुसिएशन दिया, बल्कि उसे इलाज के लिए अस्पताल भी पहुंचाया।

Back to top button