देश

करंट से बच्चे की मौत, गली में खेलते वक्त बिजली के खंभे पर लगा हाथ, गिरा बेसुध होकर …

पानीपत । बच्चे को खंभे के पास अचेत पड़ा देख, परिजन आनन-फानन में उसे सिविल अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। शव को शवगृह में रखवाया गया। परिजनों के बयानों के आधार पर CRPC की धारा 174 के तहत इत्फ़ाकिया कार्रवाई की गई।

हरियाणा के पानीपत शहर के हरिनगर में रविवार शाम को एक बड़ा हादसा हो गया। जहां गली में खेल रहा बच्चा, अचानक लोहे के पोल की चपेट में आ गया। पोल पर बंधी बिजली की तारों से बच्चे में करंट दौड़ गया। जिससे बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई।

जानकारी देते हुए मोहित ने बताया कि वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले के गांव अहमदगढ़ का रहने वाला है। वह पिछले करीब 5 सालों से परिवार समेत पानीपत में रहता है। वह पल्लेदारी का काम कर परिवार का पालन पोषण करता है। उसका 6 साल का बेटा मोनू रविवार शाम को घर से खेलने के लिए बाहर गया था।

गली में खेलते वक्त मोनू लोहे के पोल की चपेट में आ गया। करंट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मोनू पहली कक्षा का छात्र था और दो भाई बहनों में छोटा था। उसकी बड़ी बहन नैना तीसरी कक्षा की छात्रा है। मोनू की मौत के बाद कॉलोनी में मातम छाया हुआ है। लोगों में बिजली निगम के खिलाफ रोष है।

Back to top button