लखनऊ/उत्तरप्रदेश

सीएमओ ऑफिस के बाहर स्वास्थ्यकर्मियों ने दिया धरना, 11 जनवरी तक मांगे पूरी नहीं होने पर दी उग्र आंदोलन की चेतावनी …

प्रयागराज । प्रयागराज में बेसिक हेल्थ वर्कर्स एसोसिएशन एवं मातृ शिशु महिला कल्याण कर्मचारी संघ के कार्यकर्ता भी धरने में शामिल हुए। संगठन की जिलाध्यक्ष मीरा देवी ने कहा कि स्वास्थ्य कर्मी रिक्त पदों पर भर्ती, पदोन्नति समेत अन्य मांगों को लेकर लंबे समय से सरकार से वार्ता कर रहे हैं। लेकिन अभी तक उनकी मांगे पूरी नहीं की गई हैं। अगर सरकार ने जल्द मांगें पूरी नहीं की तो कर्मचारी आंदोलन करेंगे।

वेतन विसंगतियों को दूर करने समेत कई अन्य मांगों को लेकर सोमवार को प्रदेश भर के स्वास्थ्य कर्मियों ने उपवास रखा। उन्होंने सीएमओ ऑफिस के बाहर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीर लेकर धरना दिया। उनकी फोटो रखकर गीत गाएं। कर्मचारियों ने चेतावनी दी कि अगर जल्द पूरी नहीं की गई तो वे बड़ा आंदोलन करने को विवश होंगे। इसकी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।

संगठन के संयोजक राजबहादुर यादव ने कहा कि अगर 11 दिसंबर तक उनकी मांगों पर कोई निर्णय नहीं लिया गया तो वे बड़ा आंदोलन करेंगे। 16 जनवरी को प्रदेश भर के स्वास्थ्य कर्मी मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री के आवास के बाहर उपवास पर बैठेंगे। लेकिन अगर सरकार हमारी मांगे मान लेती है तो वे सरकार के प्रति आभार जताएंगे।

Back to top button