छत्तीसगढ़रायपुर

छत्तीसगढ़ शासन ने सिंचाई परियोजनाओं के लिए 35.74 करोड़ रूपए किए मंजूर …

रायपुर । छत्तीसगढ़ शासन ने विभिन्न सिंचाई परियोजनाओं के निर्माण एवं सुधार कार्यों के लिए 35 करोड़ 74 लाख 42 हजार रूपए स्वीकृत किए हैं। योजनाओं के पूरा होने से 3445 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा मिल सकेगी। रायपुर जिले के विकासखण्ड आरंग की राजीव समोदा निसदा व्यपवर्तन योजना के लिंक नहर के स्पाईल बैंक आर.डी. 2100 मी. से 4160 मी. तक उपचार/सुरक्षा कार्य के लिए दो करोड़ 66 लाख 39 हजार रूपए स्वीकृत किए गए है। विकासखण्ड धरसींवा की बरबंदा जलाशय के निर्माण कार्य के लिए दो करोड़ 97 लाख 44 हजार रूपए स्वीकृत किए गए है।

सिंचाई योजना के कार्य पूर्ण होने से 70 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा प्रस्तावित है। विकासखण्ड तिल्दा की पिकरीडीह जलाशय का जीर्णोद्धार एवं नहर लाईनिंग कार्य के लिए दो करोड़ 96 लाख 25 हजार रूपए स्वीकृत किए गए है। योजना के पूरा होने से 442 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। विकासखण्ड तिल्दा की किरना जलसो जलाशय का जीर्णोद्धार कार्य के लिए दो करोड़ 98 लाख 88 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। इस योजना के पूरा होने से 689 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई उपलब्ध हो सकेगी।

विकासखण्ड धरसींवा की मांढर शाखा नहर के टार रोड का जिर्णोद्धार कार्य के लिए दो करोड़ 98 लाख 15 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। विकासखण्ड आरंग की दोंदे व्यपवर्तन योजना का जीर्णोद्धार एवं नहर लाईनिंग कार्य के लिए एक करोड़ 48 लाख 91 हजार रूपए स्वीकृत किए गए है। योजना के पूरा होने से 251 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा मिलेगी।

विकासखण्ड धरसींवा की खारून नदी के दांये बैंक पर ग्राम परसतराई फ्लड प्रोटेक्शन निर्माण कार्य के लिए छह करोड़ 28 लाख 28 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है। विकासखण्ड धरसींवा की महानदी परियोजना अंतर्गत भाटापारा शाखा नहर 4 माईनर के शेष पक्के कार्यों का निर्माण व रिमॉडलिंग एवं सी.सी. लाईनिंग कार्य के लिए दो करोड़ 10 लाख 58 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। योजना के पूरा होने से 1113 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।

धमतरी जिले की न्यू रूद्री बैराज के डाऊन स्ट्रीम में पुराने पिकअप वियर के डिस्टर्ब स्टोन पिचिंग एवं प्रोटेक्शन वॉल का निर्माण कार्य के लिए दो करोड़ 95 लाख 53 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है। विकासखण्ड नगरी की लहसुनवही जलाशय के बांध एवं नहरों का जीर्णोद्धार, सी.सी. लाईनिंग एवं पक्के संरचनाओं के कार्य के लिए दो  करोड़ 08 लाख 52 हजार रूपए की स्वीकृति दी गई है। योजना के पूरा होने से 100 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा मिल सकेगी।

कबीरधाम जिले के विकासखण्ड पण्डरिया की चिल्ही जलाशय शीर्ष कार्य एवं नहर लाईनिंग कार्य के लिए एक करोड़ 35 लाख 16 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। योजना के पूरा होने से 213 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा मिल सकेगी। विकासखण्ड बोड़ला की छीरपानी जलाशय का पहुंचमार्ग निर्माण कार्य के लिए दो करोड़ 13 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। विकासखण्ड पण्डरिया की मोहपार जलाशय के दायीं एवं बायीं तट नहर का रिमाडलिंग एवं लाईनिंग कार्य के लिए दो करोड़ 90 लाख 20 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। योजना के पूरा होने से 567 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा मिल सकेगी।

Back to top button