मध्य प्रदेश

एमपी के बालाघाट में चार्टर प्लेन क्रैश : दो पायलट की मौत, 100 फीट गहरी खाई में मिला मलबा

बालाघाट। मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले के किरनापुर थाना क्षेत्र के भक्कूटोला के जंगल में एक चार्टर प्लेन क्रैश हो गया। विमान में एक पायलट था और उनके साथ एक महिला ट्रेनी पायलट भी थी। हादसे में दोनों की मौत हो गई। पायलट की बॉडी दो चट्टानों के बीच जलती हुई नजर आई। सूचना पर पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और स्थानीय ग्रामीणों की मदद से महिला ट्रेनी पायलट की तलाश में जुट गई।

एटीसी गोंदिया के एजीएम कमलेश मेश्राम ने बताया कि घटना में ट्रेनी पायलट रुकशंका वरसुका और इंस्ट्रक्टर मोहित की मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि हादसा बालाघाट जिला मुख्यालय से करीब 40 किमी दूर लांजी और किरनापुर के बीच भक्कुटोला-कोसमारा की पहाड़ी पर हुआ। वहीं, बालाघाट पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ के मुताबिक दुर्घटनाग्रस्त हुआ विमान ट्रेनी प्लेन था, जो महाराष्ट्र के गोंदिया जिले की बिरसी एयरस्ट्रीप से उड़ा था। घटना दोपहर लगभग सवा तीन बजे के आसपास की है। ये विमान हादसे से करीब 15 मिनट पहले ही बिरसी हवाई पट्टी से उड़ा था। फिलहाल बचाव दल वहां पहुंच गया है। अभी हादसे की वजह पता नहीं चली है।

जहां प्लेन क्रेश हुआ, वहां दोनों ओर हैं पहाड़

पुलिस के अनुसार जहां प्लेन गिरा है, वहां दोनों ओर पहाड़ हैं। पहाड़ों के बीच में करीब 100 फीट गहरी खाई में प्लेन का मलबा मिला है। घना जंगल और पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण रेस्क्यू टीम और अफसरों को मौके पर पहुंचने में समस्या हो रही है। खाई में मलबे तक पहुंचने का प्लान बनाया जा रहा है।

Back to top button