मध्य प्रदेश

बीजेपी ने एमपी में ‘कमलनाथ के गढ़ को भेदने’ का प्लान किया तैयार, हारी हुई सीटों पर फोकस

19 मार्च आएंगे अमित शाह, विधानसभा चुनाव से पहले एक महीने के अंदर यह दूसरा दौरा

भोपाल। मध्य प्रदेश में इसी साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव और 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी-अपनी रणनीति और तैयारियां शुरू कर दी हैं। सत्तासीन पार्टी बीजेपी फिर से सत्ता हासिल करने के लिए जोर लगा रही है। इसको लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय नेताओं के लगातार दौरों का सिलसिला जारी है। 19 मार्च को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह  मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा आएंगे। इससे पहले 24 फरवरी को भी अमित शाह सतना आए थे।

दरअसल, मध्य प्रदेश में कमलनाथ को घर में घेरने के लिए बीजेपी ने खास रणनीति बनाई है। गृह मंत्री अमित शाह 19 मार्च को छिंदवाड़ा आ रहे हैं। यहां वो कार्यकर्ताओं के साथ बैठक और जनसभा को संबोधित करेंगे और कमलनाथ के छिंदवाड़ा के किले को तोड़ने का प्रयास करेंगे। ज्ञात हो कि कुछ दिन पहले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह भी यहां पहुंचे थे। बता दें कि जहां-जहां भाजपा कमजोर है, वहां बीजेपी अपना पैर जमाने की कोशिश कर रही है। छिंदवाड़ा भी उन्हीं में शामिल है, लंबे समय से छिंदवाड़ा सीट पर कमलनाथ परिवार का कब्जा है। छिंदवाड़ा लोकसभा सीट भी कांग्रेस के पास है। कमलनाथ के किले को ढहाने के लिए बीजेपी ने बड़ी प्लानिंग बनाई है।

…इधर, कपिल सिब्बल द्वारा मोदी की तारीफ करने पर नरेंद्र तोमर बोले- देर आए दुरुस्त आए

इधर, केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर तीन दिवसीय प्रवास पर ग्वालियर आए हैं। उन्होंने कपिल सिब्बल की तरफ से मोदी सरकार की तारीफ करने और 2023 में प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाने के दावे के साथ ही देश में सीबीआई और ईडी की कार्रवाई पर विपक्ष के आरोपों पर अपना बयान दिया है। कपिल सिब्बल द्वारा पीएम मोदी की तारीफ करने पर नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि देर आए दुरुस्त आए, ईश्वर सबको सद्बुध्दि दें। पीएम मोदी अच्छा काम कर रहे हैं। अब ये भी सब मानने लगे हैं।

कांग्रेसी नवंबर तक मुंगेरी लाल के सपने देखें

मध्यप्रदेश में कांग्रेस के 2023 में सरकार बनाने के दावे पर नरेंद्र सिंह तोमर का कहना है कि एमपी में 2023 में भाजपा की सरकार फिर से बनेगी। कांग्रेस के लोग नवंबर तक मुंगेरीलाल के सपने देख सकते है। केंद्र सरकार के इशारे पर दिल्ली में सीबीआई और अब ईडी की मनीष सिसोदिया पर कार्रवाई और बिहार में रावडी देवी के बाद लालू प्रसाद यादव के घर सीबीआई की कार्रवाई को लेकर विपक्ष के आरोपों पर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने पलटवार करते हुए कहा कि बीजेपी की सरकार केंद्र में है। इसलिए देश में कानून का राज है। कानून से बड़ा कोई भी नहीं है। इसलिए कानूनी कार्रवाई होती हैं। सीबीआई-ईडी स्वतंत्र जांच एजेंसियां हैं, उन्हें उनकी कार्रवाई करने देना चाहिए।

चंबल में टूरिज्म का नया कॉरिडोर बनेगा

शिवपुरी नेशनल पार्क में टाइगर आने पर नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि शिवपुरी नेशनल पार्क में टाइगर आने से ग्वालियर चंबल में टूरिज़्म का नया कॉरिडोर बनेगा। कूनो चीते के बाद शिवपुरी में टाइगर आने से पर्यटन की तस्वीर बदलेगी।

Back to top button