छत्तीसगढ़बिलासपुर

भाजपाइयों ने गरीबों के मकान के लिए विधायक का निवास घेरा, की नारेबाजी, तोड़ी बेरिकेडिंग, शैलेश पांडे पर लगाया नौटंकी का आरोप …

बिलासपुर । गरीबों के पीएम आवास के लिए सरकार द्वारा अंशदान नहीं करने पर उनके आवास रोकने का आरोप लगाते हुए जिला मुख्यालय में पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल के समर्थकों ने पीएम आवास के पात्र हितग्राहियों के साथ शहर विधायक शैलेश पांडे के सरकारी आवास का घेराव किया। टाउनहाल के पीछे विधायक निवास तक पहुंचने वाले आईजी बंगला और जल संसाधन विभाग कार्यालय के पास पुलिस ने तीन तरफ से बेरिकेडिंग की थी।

भाजपा के जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत के नेतृत्व में निगम में नेता प्रतिपक्ष अशोक विधानी, पूर्व मेयर किशोर राय,विनोद सोनी सहित कार्यकर्ता जल संसाधन विभाग कार्यालय के पास बेरिकेड्स को तोड़ते हुए विधायक निवास के गेट तक पहुंच गए। जहां उन्होंने करीब आधे घंटे तक घेराव किया। विधायक की गैरमौजूदगी में समर्थकों ने प्रदर्शनकारियों के प्रति गांधीगिरी दिखाते पानी की बोतलें भिजवाई।

निवास के घेराव पर विधायक शैलेश पांडे ने कहा कि 4 साल सोने के बाद चुनाव के समय भाजपा अब जागी है। जब विधानसभा का चुनाव होने वाला है तब भाजपा नेताओं को गरीबों की सुध आई है। भाजपा के पूर्व मंत्री व नेता जनता को यह बताएं कि चांटीडीह, चिंगराजपारा क्षेत्र के एक भाजपा पार्षद ने किन कारणों से खुदकुशी की थी। भाजपा शासनकाल में निगम में फर्जी रसीद के माध्यम से गरीब परिवारों को मकान आवंटन के नाम पर लाखों रुपए वसूली की गई। गरीबों को पैसा लेकर मकान दिए गए। कांग्रेस की सरकार आने के बाद गरीब परिवारों को स्थाई पट्टा दे रहे हैं। कांग्रेस शासन काल में 14000 परिवारों को आवास देने के लिए सर्वे किया गया था और 5500 परिवारों को मकान दे चुके हैं। 7760 परिवारों को मकान देने की प्रक्रिया चल रही है।

भाजपा के जिलाध्यक्ष कुमावत ने आरोप लगाया कि विधायक समर्थक पानी की बोतलें सप्लाई करने की नौटंकी कर रहे थे। अब समय आ गया है कि जनता सरकार के 4 वर्ष के कार्यों का आंकलन करे एवं दिशाहीन, निष्क्रिय सरकार को उखाड़ फेंकने अपना अधिकार मांगने भाजपा के साथ खड़े हो। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश भर के लगभग 16 लाख गरीबों के सपनों को पूरा नहीं होने दिया।

Back to top button