नई दिल्ली

भाजपा मेट्रो स्टेशन के बाहर चला रही हस्ताक्षर अभियान, दिल्ली के उपमुख्यमंत्री को पद से हटाने की मांग …

नई दिल्ली। भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच तल्खियां बढ़ती ही जा रही हैं। दिल्ली भाजपा के नेताओं ने मंगलवार से एक हस्ताक्षर अभियान चलाया है। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को उनके पद से हटाने के लिए अब भाजपा आम आदमी से सपोर्ट मांग रही है। इस अभियान के जरिए मनीष सिसोदिया को सरकार से हटाने के लिए जनता से सपोर्ट मांगा।

इसके तहत राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की करीब अहम 20 मेट्रो स्टेशन के बाहर यह कैंपेन चलाया गया। इस कैंपेन में दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता, सांसद मनोज तिवारी और रमेश बिधूड़ी भी शामिल हुए। करोल बाग मेट्रो स्टेशन के बाहर मीडिया से बातचीत में आदेश गुप्ता ने कहा, ‘सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने एक स्टिंग वीडियो जारी किया था। जिसके जरिए केजरीवाल सरकार द्वारा किये गये शराब घोटाले का पर्दाफाश हुआ है। हम सिसोदिया को हटाने के लिए लोगों से मदद मांग रहे हैं। आम आदमी पार्टी के नेता अब तक सभी सवालों से बचते रहे हैं।’

भाजपा नेता और विधायक शाम के वक्त मनीष सिसोदिया के घर के बाहर प्रदर्शन भी करेंगे। बता दें कि दिल्ली में कथित शराब घोटाले की जांच अभी चल रही है। इस मामले में राज्य के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को भी आरोपी बनाया गया है। सोमवार को मनीष सिसोदिया ने आरोप लगाया था कि शराब नीति में घोटाले की जांच कर रहे एक सीबीआई अफसर ने दबाव की वजह से सुसाइड कर लिया था।

Back to top button