मध्य प्रदेश

भोपाल की गोविंदपुरा विधायक कृष्णा गौर ने गांधी परिवार को मप्र से चुनाव लडऩे का दिया चैलेंज

भोपाल। मध्यप्रदेश में मिशन 2023 की तैयारी शुरू हो गई है। चुनावी रण में उतरने के पहले नेताओं के बोल भी तेज हो गई है। सत्ता पक्ष और विपक्ष में नेताओं को ललकारने और चुनौती देने भी शुरू हो गए हैं। इसी कड़ी में बीजेपी विधायक कृष्णा गौर ने सेहरा बांध कर गांधी परिवार को गोविंदपुरा से चुनाव लडऩे का चैलेंज दिया है। कृष्णा गौर का कहना है कि चाहे सोनिया गांधी चुनाव लड़ लें या राहुल गांधी या फिर प्रियंका वाड्रा चुनाव लड़ लें उन्हें भी गोविंदपुरा से सफलता नहीं मिलेगी। ये जीत का सेहरा है। गोविंदपुरा की जनता ने ये सेहरा बांधा है। गोविंदपुरा में कांग्रेस की दाल नहीं गलेगी।

बता दें कि गोविंदपुरा विधानसभा से बीजेपी के विधायक कृष्णा गौर पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर की पुत्र वधू हैं। कृष्णा गौर के चैलेंज पर कांग्रेस ने पलटवार किया है। कांग्रेस के प्रभारी समन्वयक चंद्र प्रभाष शेखर ने कहा कि सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी की जिलों में सभाएं होंगी। ये बड़े नेता एमपी की किसी विधानसभा के लिए नहीं आएंगे। गोविंदपुरा के लिए तो हम ही काफी हैं। कांग्रेस के पलटवार पर बीजेपी ने तंज कसा है। बीजेपी प्रवक्ता डॉ. हितेष बाजपेयी ने कहा कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस की हार सुनिश्चित है। इसलिए राहुल, प्रियंका के दौरे तय नहीं कर पा रहे है। आने वाले समय में कांग्रेस के केंद्रीय नेता अभी प्रदेश में नहीं आएंगे। बोले कि हार के चलते कांग्रेस केंद्रीय नेताओं को न्यौता नहीं दे पा रही है।

Back to top button