छत्तीसगढ़रायपुर

अमित जोगी ने कहा- बस्तर में सुनियोजित ढंग से ईसाइयों के खिलाफ एक साल में 80 मामले दर्ज …

राज्यपाल से मांग: दल बनाकर जांच कराने कहा

 

रायपुर। कल बस्तर के धर्मगुरुओं से भेंट के दौरान पता चला कि पिछले 1 वर्ष में बस्तर संभाग में ईसाई समुदाय के ख़िलाफ़ अक्तूबर 2020 की कोंडागाँव समेत लगभग 80 धर्म-आधारित अपराध किए गए हैं। ये अलग-अलग घटनाएँ नहीं है बल्कि एक सुनियोजित षड्यंत्र का हिस्सा है।

इसे गम्भीरता से लेते हुए पाँचवीं अनुसूची के अंतर्गत महामहिम राज्यपाल महोदया को अपने विशेषाधिकार का उपयोग करते हुए गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू और DGP डी॰एम॰ अवस्थी को तलब करके अलग से जाँचदल का गठन करने का आदेश देना चाहिए ताकि बस्तर में सभी धर्मों के लोग सुख-चैन के अपना जीवन यापन कर सकें।

बस्तर में अल्पसंख्यकों के विरुद्ध लगातार बढ़ती हिंसा के संबंध में मैं जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के बस्तर अध्यक्ष नरेंद्र भवानी, वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती तौसिफ़ जहान और कोंडागाँव अध्यक्ष नरेंद्र नेताम की तीन-सदस्यीय जाँच समिति का गठन कर रहा हूँ।

Back to top button