छत्तीसगढ़रायपुर

कोंडागांव के धनीराम की दोनों बेटियों को अमित जोगी ने दिया दो महीने का पेंशन …

रायपुर। किसान स्वर्गीय धनिराम की आत्महत्या के विरुद्ध आज जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) ने कोंडागाँव कलेक्टोरेट का ऐतिहासिक घेराव किया। मैंने उनकी दोनों बेटियों को अपने दो महीने की विधायक पेन्शन देने का वादा किया। साथ ही न्यायिक जाँच, 25 लाख रुपए मुआवज़ा और उनको सरकारी नौक़री देनी की छत्तीसगढ़ शासन से माँग की।

कोंडागाँव में इस वर्ष सबसे ज़्यादा मक्के की पैदावार हुई है लेकिन सरकारी समितियों ने एक दाना मक्का निर्धारित 1800 रुपए समर्थन मूल में नहीं ख़रीदा है। साथ ही ज़िले में 40 लाख बोरों के विरुद्ध मात्र 13 लाख बोरे ही उपलब्ध हैं। अकेले बस्तर में स्वर्गीय धनिराम जैसे 22233 किसानों का गिरदावरी में धान का रक़बा जानबूझकर आधे से भी कम कर दिया है। इस प्रकार सरकार की धान ख़रीदी का 75% लाभ बिचौलियों को मिल रहा है।

इतना व्यापक भ्रष्टाचार छत्तीसगढ़ में शायद ही पहले हुआ हो। चारा घोटाला की तर्ज़ पर इसकी जाँच CBI को करनी चाहिए। क्योंकि इसमें अधिकांश पैसा FCI और MNREGA के माध्यम से केंद्र सरकार का ही लगा है। जिसका रत्ती भर फ़ायदा प्रदेश की @bhupeshbaghel सरकार की उदासीनता और भ्रष्टाचार छत्तीसगढ़ के किसानों को नहीं मिल पा रहा है।

Back to top button