छत्तीसगढ़

एक ऐसा गांव जहां हर घर में महिलाएं करती हैं ध्वजारोहण…जानिए गांव के बारे में

गांव में गौरवशाली परंपरा को लेकर उत्साह का माहौल

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के बरमकेला विकासखण्ड अंतर्गत एक गांव है डोंगीपानी जहां हर साल राष्ट्रीय पर्व को एक महोत्सव के रूप में मनाया जाता है। खास बात यह है कि इस गांव के प्रत्येक घरों में ध्वजारोहड़ किया जाता है तथा दीप प्रज्जवलन भी साथ में होता है। उस पर विशेष यह है कि यह कार्य घर की माताएं बहने करती हैं।

इस संबंध में जानकारी के अनुसार डोंगीपानी मूलत: एक वन्य ग्राम है जो छग के रायगढ़ जिले के बरमकेला विकास खण्ड में आता है। यह गांव छत्तीसगढ का एकमात्र ऐसा गांव हैं जहां राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस व गणतंत्र दिवस को एक महोत्सव के रूप में मनाते हैं। इस मौके पर गांव के हर घर में प्रवेश द्वार पर प्रज्जवलन कर ध्वजारोहण किया जाता है इस कार्य को गांव की माताओं बहनों के हाथों कराया जाता है। ऐसा करते हुए यहां के लोग राष्ट्रीयता का जीवंत प्रदर्शन करते हैं। कल रविवार 26 जनवरी को भी यहां पर 71 वें गणतंत्र दिवस पर इस परंपरा का निर्वहन गांव के लोग करेंगे जिसे लेकर यहां के लोग काफी उत्साहित हैं। सुबह के समय 7.30 बजे सबसे पहले स्कूल प्रांगण में ध्वजारोहण का कार्यक्रम आयोजित है।

Back to top button