छत्तीसगढ़कोरबा

कोरबा-अंबिकापुर नेशनल हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, ट्रक से जा भिड़ी तेज रफ्तार कार, 3 की मौत ….

कोरबा। जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है। ट्रक और कार में भिड़ंत से तीन लोगों की मौत हो गई। तीनों रायपुर से अंबिकापुर की ओर जा रहे थे। कोरबा-अंबिकापुर नेशनल हाईवे में लमना के पास यह हादसा हुआ है। तीनों मैनपाट महोत्सव में शामिल होने जा रहे थे। बांगो थाना की पुलिस मामले की जांच कर रही है।

कोरबा के बांगो पुलिस थाना से मिली जानकारी के अनुसार कार की स्पीड अधिक थी। वहीं अचानक से कार और ट्रक में आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद नेशनल हाईवे में जाम की स्थिति बन गई थी। दोनों वाहनों की टक्कर में 2 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो, जबकि तीसरे व्यक्ति ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। लोगों की सूचना पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और यातायात को बहाल किया।

अंबिकापुर-कोरबा मुख्य मार्ग पर लमना के समीप यह हादसा तड़के चार बजे हुआ है। ट्रक और कार क्रमांक सीजी 15 सीडब्ल्यू 76 81 के बीच टक्कर हुई। इस घटना में उदयपुर के शिक्षक रमेश सिंह, बुद्धि नाथ व पेट्रोल पंप संचालक, ट्रांसपोर्टर व ठेकेदार पंकज झा की मौत हुई है। सभी रायपुर से अंबिकापुर लौट रहे थे। मृतक पंकज झा व बुद्धि नाथ रायपुर के रहने वाले बताए जा रहे। कार में सवार होकर रायपुर जिले से तीन लोग अंबिकापुर जिले के पर्यटन क्षेत्र मैनपाट महोत्सव में शामिल होने जा रहे थे। पुलिस ने तीनों के शवों को मरच्युरी में रखवाया है।

Back to top button