नई दिल्ली

बोरवेल में गिरा 6 साल का मासूम, बचाव कार्य के लिए बुलाई गई NDRF की टीम ….

नई दिल्ली। छह साल के एक बच्चे के बोरवेल में गिरने की घटना सामने आई है। बच्चे के बोरवेल में गिरने के बाद आनन-फानन में एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है। फिलहाल बच्चों को सुरक्षित निकालने के लिए बचाव किया किया जा रहा है।

पंजाब के होरियारपुर में बैरमपुर गांव में डीएसपी गोपाल सिंह ने कहा कि बच्चे को बचाने के लिए जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।  एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है। इसके अलावा मेडिकल टीम भी मौके पर पहुंच रही है। हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि बच्चा बोरवेल में कैसे गिरा? क्या बोरवोल को खोल कर रखा गया था या फिर कोई और वजह है।

बच्चे के बोरवेल में गिरने की घटना के बाद सैकड़ों की संख्या में लोग घटना स्थल पर जमा हो गए हैं। घटना की स्थल की कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं जिसमें पुलिस और एनडीआरएफ के लोग बच्चे को बाहर सुरक्षित बाहर निकालने के लिए बचाव कार्य में जुटे हुए हैं।

Back to top button