मध्य प्रदेश

कृषि मंत्री श्री पटेल ने किया डामरीकृत सड़क का भूमि-पूजन, हरदा जिले के सन्यासा में बनेगी 4 करोड़ की सड़क

भोपाल। किसान-कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री कमल पटेल ने कहा है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में निर्माण कार्यों में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा है कि सरकार “सबका साथ-सबका विकास” करने के लिए प्रतिबद्ध है। मंत्री श्री पटेल ने हरदा जिले के ग्राम सन्यासा में लगभग साढ़े तीन किलोमीटर डामरीकृत सड़क का भूमि-पूजन किया।

किसान-कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री ने बताया कि ग्राम सन्यासा से भीलटदेव तक की 3.58 किलोमीटर की सड़क 4 करोड़ 9 लाख रुपए की लागत से निर्मित की जाएगी। पक्की सड़क निर्मित हो जाने से सभी को आवागमन की बेहतर सुविधा प्राप्त होगी। मंत्री श्री पटेल ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को गुणवत्तापूर्वक कार्य के साथ ही समय-सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।

Back to top button