राजस्थान

50 करोड़ के प्रॉफिट के चक्कर में 16 करोड़ गंवाए, विदेशियों ने जोधपुर के बिजनेसमैन से की ठगी; पैसे वापस मांगे तो कर दिया ब्लॉक ….

जोधपुर । लालच बुरी बला की कहावत राजस्थान के एक कारोबारी पर बिल्कुल ठीक बैठा। जोधपुर में हैंडीक्राफ्ट बिजनेसमैन से 16 करोड 26 लाख की ऑनलाइन ठगी के मामले में पुलिस ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। बिजनेसमैन को ठगों ने 50 करोड़ के नेट प्रॉफिट का झांसा दिया था।

इसी लालच में बिजनेसमैन ने एक के बाद एक 100 से ज्यादा ट्रांजैक्शन किए। जब तक उसे ठगी का एहसास हुआ तब तक उसे आरोपियों ने वॉट्सऐप पर उसे ब्लॉक कर दिया।

जोधपुर के हैंडीक्राफ्ट व्यवसायी अरविंद कालानी के साथ ये ठगी हुई। अब पुलिस ने उन खातों को फ्रिज कर दिया है, जिनमें ट्रांजैक्शन किया गया था। ये अकाउंट उदयपुर, अहमदाबाद, हैदराबाद, पुणे, कांदीवली और चेन्नई शहरों के बैंकों में हैं।

जांच अधिकारी एसीपी मांगीलाल राठौड़ ने बताया कि इन शहरों में स्थित ICICI, AXIS, IDFC बैंक के खातों में ट्रांजैक्शन किया गया था। पुलिस इन खातों में उपयोग में लिए गए कॉन्टैक्ट नंबर के आधार पर ठगों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।

जोधपुर के पावटा इलाके में रहने वाले हैंडीक्राफ्ट बिजनेसमैन अरविंद कालानी के साथ ऑनलाइन ठगी की गई, जिसकी शिकायत 1 दिसंबर को महामंदिर थाने में की गई थी।

अब तक की सबसे बड़ी ऑनलाइन ठगी होने के चलते जोधपुर पुलिस के सामने काफी चुनौतियां हैं। हालांकि जोधपुर पुलिस की साइबर टीम दिल्ली की साइबर टीम से कॉन्टैक्ट कर इस ठगी के हर पेंच को सुलझाने की कोशिश कर रही है।

आशंका यह भी जताई जा रही है कि पैसा विदेश में ट्रांसफर किया जा सकता है। हालांकि बैंक इतना बड़ा अमाउंट उसी समय आगे ट्रांसफर नहीं करते। ऐसे में हवाला या क्रिप्टोकरेंसी के जरिए ठग इस राशि को विदेश तक पहुंचा सकते हैं।

7 राज्यों में 4 बैंकों के करीब 8 खातों में सारा पैसा ट्रांसफर हुआ है। कुछ ऑनलाइन व कुछ चेक के माध्यम से पैसा जमा करवाया गया है। हालांकि जोधपुर पुलिस ने सभी बैंकों में कॉन्टैक्ट कर इन खातों को फ्रिज करवा दिया है।

Back to top button