छत्तीसगढ़

रजनीकांत और जितेंद्र को छह-छह महीने के लिए तड़ीपार

जिला दण्डाधिकारी किरण कौशल ने जारी किये आदेश

कोरबा {गेंदलाल शुक्ल} । कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी किरण कौशल ने दो अपराधियों रजनीकांत पाण्डेय उर्फ बिट्टू पाण्डेय और जितेन्द्र कुमार उर्फ पालू पटेल को आगामी छह महीने के लिये कोरबा जिले से बाहर जाने के आदेश जारी कर दिये हैं। दोनों पर यह जिला बदर की कार्यवाही उनके आपराधिक कृत्यों को देखते हुये जिले में कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये की गई है।

रजनीकांत पाण्डेय के विरूद्ध जिले के विभिन्न थानों में छह अपराध दर्ज हैं और उसके विरूद्ध 8 बार प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की जा चुकी है। अद्यतन अपराधी बिट्टू पाण्डेय आम जनता को डराने धमकाने, मारपीट कर भय का वातावरण बनाने में लगा रहता है। इसी तरह पालू पटेल के विरूद्ध भी जिले के विभिन्न थानों में पच्चीस अपराध दर्ज हैं और 15 प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की जा चुकी है।

इतनी कार्यवाहियों के बाद भी पालू पटेल के आपराधिक जीवन पर कोई रोक नहीं लगी है। समाज में अशांति फैलाना, मारपीट, लड़ाई, झगड़ा, शराबखोरी कर अपराध करना उसकी दिनचर्या बन चुकी है। जन सामान्य की सुरक्षा और शांति तथा कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये दोनों पर जिला बदर की कार्यवाही की गई है। यह कार्यवाही छत्तीसगढ़ राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा पांच ‘‘ख’’ के तहत् की गई है।

नगरीय निकाय निर्वाचन एवं आगामी पंचायत निर्वाचन को ध्यान में रखते हुये दोनों अपराधियों को कोरबा जिले की सीमा से लगे- जांजगीर चांपा, बिलासपुर, रायगढ़, कोरिया, सरगुजा, मुंगेली और जशपुर जिले की सीमाओं से भी बाहर जाने का आदेश जिला दण्डाधिकारी द्वारा जारी किया गया है। जिला दण्डाधिकारी न्यायालय की पूर्व अनुमति के बिना दोनों अपराधियों को इन जिलों की सीमाओं में आगामी छह माह की अवधि तक किसी भी दशा में प्रवेश नहीं दिया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button