छत्तीसगढ़रायपुर

सांसद फूलोदेवी नेताम ने रेलमंत्री पियूष गोयल को पत्र लिखकर कोंडागांव से धमतरी तक रेल लाइन विस्तार किए जाने की मांग की …

रायपुर। राज्यसभा सदस्य फूलोदेवी नेताम ने रेलमंत्री पीयुष गोयल को पत्र लिखकर कोंडागांव धमतरी तक रेल लाइन का विस्तार किए जाने की मांग की। पत्र में उन्होंने यह भी कहा है कि नगरनार में स्टील प्लांट का निर्माण 2021 तक पूर्ण हो जागए। ऐसे में रायपुर, कोंडागांव, धमतरी, जगदलपुर रेल लाइन काफी महत्पूर्ण होगा।

कांग्रेस की राज्यसभा सांसद फूलोदेवी नेताम ने रेलमंत्री को लिखे पत्र में कहा है कि छत्तीसगढ़ में बस्तर संभाग आदिवासी बाहूल्य क्षेत्र है। जगदलपुर से रायपुर तक आवागमन के लिए अभी सिर्फ सड़क मार्ग ही साधन है। रेल लाइन नहीं होने के कारण इस आदिवासी बाहूल्य क्षेत्र का समग्र विकास नहीं हो पाया।

पत्र में उन्होंने यह बताया है कि राव घाट के लौह अयस्क खदानों से परिवहन के लिए जगदलपुर से कोंडागांव होते हुए राव घाट तक रेल मार्ग प्रस्तावित है। रायपुर से धमतरी तक छोटी रेल लाइन को बड़ी रेल लाइन में उन्नयन का कार्य प्रगति में है। ऐसे में कोंडागांव से धमतरी तक रेल मार्ग की स्वीकृति दे दी जाती है तो जगदलपुर रायपुर से जुड़ जाएगा।

नगरनार में स्टील प्लांट का उल्लेख करते हुए कहा कि नगरनार से उत्पादन का कार्य 2021 तक प्रस्तावित है। जगदलपुर से नगरनार की दूरी 18 किलोमीटर है। ऐसे में जगदलपुर से रायपुर को जोड़ने के लिए कोंडागांव धमतरी रेल लाइन को स्वीकृति दी जानी चाहिए।

Back to top button