छत्तीसगढ़बिलासपुर

सांसद अरुण साव मिले रेलमंत्री पीयूष गोयल से, कहा- पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन प्रारंभ हो ….

बिलासपुर। सांसद अरुण साव ने दिल्ली में रेलमंत्री पीयूष गोयल एवं रेलवे बोर्ड के चेयरमैन सुनील शर्मा से मुलाकात कर पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन प्रारंभ कराने एवं चकरभाठा, बिल्हा, करगीरोड कोटा, खोंगसरा, बेलगहना व जयरामनगर स्टेशन में पूर्ववत् एक्सप्रेस ट्रेनों को ठहराव देने की मांग की। साथ ही बुधवारी बाजार के व्यापारियों एवं ट्रैकमेनटेनर्स की समस्याओं से अवगत कराया।

मुलाकात के दौरान सांसद श्री साव ने कहा कि कोरोनाकाल में बंद किए गए पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन अब तक प्रारंभ नहीं हो सका है। इससे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन जनसुविधा की दृष्टि से शीघ्र प्रारंभ किया जाए।

उन्होंने यात्रियों की मांग से अवगत कराते हुए एक्सप्रेस ट्रेनों को पूर्ववत् चकरभाठा, बिल्हा, करगीरोड कोटा, खोंगसरा, बेलगहना व जयरामनगर स्टेशन में ठहराव दिए जाने की मांग की। साथ ही बुधवारी बाजार के व्यापारियों का लाइसेंस नवीनीकरण करा उनसे शुल्क लिए जाने का अनुरोध किया। श्री साव ने ट्रैकमेनटेनर्स की विभिन्न समस्याओं का शीघ्र निराकरण कराने की भी मांग की।

Back to top button