छत्तीसगढ़बिलासपुर

शा उ मा शा अमोरा अकलतरा द्वारा मनाया गया विश्व युवा दिवस …

अकलतरा। शा उ मा शाला अमोरा  अकलतरा  जिला जांजगीर चाम्पा  ( भारत स्काउट एवं गाइड्स ) द्वारा 12/08/2021 को स्काउट एवं गाइड्स द्वारा विश्व युवा दिवस (अंतराष्ट्रीय युवा दिवस ) के उपलक्ष्य में विद्यालय में स्काउट एवम गाइडस द्वारा नारा लगा, युग पुरुष स्वामी विवेकानंद को पुष्प अर्पित करके विश्व युवा दिवस मनाया गया।

विद्यालय के प्रभारी श्रीमती वंदना पांडेय, सहयोगी शिक्षकों के नेतृत्व में  स्काउट एवं गाइड को अंतराष्ट्रीय युवा दिवस के बारे में कब, क्यो किसलिये मनाया जाता है इसकी जानकारी पुरबल देवांगन व्याख्याता गणित के द्वारा प्रदान किया गया, पुरबल देवांगन रोवर लीडर द्वारा युग पुरुष को याद करते हुए बतलाया गया कि वे युवा है युवाओ को उनके बतलाये मार्ग पर चलना चाहिए  युवाओ को अपने विचार राजनीतिक, सामाजिक आर्थिक मुद्दों पर दुनिया के सामने रखने चाहिए।

साथ ही रामकुमार कैवर्त स्काउट मास्टर द्वारा बतलाया गया कि प्रतिवर्ष थीम अलग होता है इस वर्ष थीम ट्रंसफार्मिंग फ़ूड सिस्टम :यूथ इनोवेशन फ़ॉर ह्यूमन एंड प्लैनेटरी हेल्थ है जिस पर समस्त युवाओ को कार्य करना है कार्यक्रम का संचालन व आभार संजय कुमार यादव ए एल टी स्काउट द्वारा किया गया व स्काउट एवम गाइडस को कार्यक्रम की सफलता हेतु बधाई दिया गया।

उपयुर्क्त कार्यक्रम राज्यमुख्य आयुक्त सेवनलाल चंद्राकर विधायक महासमुंद, कैलाश सोनी सचिव भारत स्काउट एवम गाइड छत्तीसगढ़,  जिला मुख्य आयुक्त  जांजगीर चाम्पा जितेंद्र कुमार तिवारी ,जिला आयुक्त (जिला शिक्षा अधिकारी )दिनेश कुमार कौशिक, पी एल पांडेय सहायक जिला क्रीड़ा अधिकारी के कुशल आदेश निर्देशन में किया गया।

कार्यक्रम में स्काउट एवम गाइड द्वारा श्रमदान कर विद्यालय परिसर, उपस्वास्थ्य केंद्र अमोरा ,गोठांन के आसपास साफ सफाई का कार्य किया गया 1 से 15 अगस्त तक चलने वाले स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत भी कार्य प्रतिदिवस स्काउट एवं गाइड्स द्वारा जारी है आज के अंतराष्ट्रीय युवा दिवस में स्काउट एवम गाइडस  उपस्थित रहे।

Back to top button