मध्य प्रदेश

नए साल के पहले ही दिन 50 हजार रिश्वत लेते महिला टीआई गिरफ्तार, बिचौलिया आरक्षक फरार

एफआईआर से नाम काटने के लिए आरक्षक के माध्यम से ले रही थी घूस, आरक्षक मौके से भाग गया

पन्ना। मध्यप्रदेश के पन्ना में लोकायुक्त ने नए साल के पहले दिन भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पन्ना जिले की एक थाना प्रभारी को लोकायुक्त ने 50 हजार रुपए रिश्वत लेते ट्रैप किया है। जबकि जिस आरक्षक के माध्यम से वह रिश्वत ले रही थी, वो फरार हो गया। सागर लोकायुक्त की टीम ने यह कार्रवाई की है।

मध्य प्रदेश में लगातार कार्रवाई होने के बाद भी रिश्वतखोर अधिकारी-कर्मचारी बाज नहीं आ रहे हैं। पन्ना जिले की देवेंद्रनगर थाना प्रभारी ज्योति सिंह सिकरवार रिश्वत लेते हुए ट्रैप हुई हैं। दरअसल, एफआईआर में नाम काटने के एवज में थाना प्रभारी सिकरवार ने फरियादी से 50 हज़ार की रिश्वत की मांग की थी। लेकिन फरियादी ने इसकी शिकायत सागर लोकायुक्त में कर दी। इसके बाद टीम ने शिकायत की जांच करवाई और सही पाई जाने पर केमिकल लगे नोट देकर फरियादी को भेजा। जैसे ही अपने निवास पर थाना प्रभारी ज्योति सिंह सिकरवार हवलदार अमर सिंह के माध्यम से घूस ली, उसी दौरान लोकायुक्त ने दबिश देकर टीआई को दबोच लिया, जबकि आरक्षक अमर सिंह मौके से फरार हो गया।

लोकायुक्त टीम और पुलिस के बीच झड़प की खबर

इस कार्रवाई से बवाल मच गया। खबर है कि सागर लोकायुक्त टीम की पुलिस से झड़प भी हुई है। फिलहाल टीम आगे की कार्रवाई कर रही है।

Back to top button