छत्तीसगढ़रायपुर

वनमंत्री मोहम्मद अकबर के प्रयासों से मुख्य नहर विस्तारीकरण और जलाशय मरम्मत के लिए जल संसाधन विभाग ने दी करोड़ों की मंजूरी ……

रायपुर । कबीरधाम जिले के खेती-किसानी से जुड़े मध्यम सिंचाई परियोजना कर्रानाला जलाशय के मुख्य नहर विस्तारीकरण और लघु जलाशय समनापुर के मम्मत की बरसों पुरानी मांग आज पुरी हो गई है। कवर्धा विधायक व कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर के प्रयासों से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मंशानुरूप जल संसाधन विभाग ने इन दोनों कार्यों के लिए 4 करोड़ 95 लाख रूपए की मंजूरी दे दी है। कबीरधाम जिले के बरसो पुरानी मांग पुरी होने से सहसपुर लोहारा विकासखण्ड और बोडला विकासखण्ड के किसानों ने खुशी जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और केबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर को बधाई दी है।

छत्तीसगढ़ शासन के जल संसाधन विभाग द्वारा कबीरधाम जिले के सहसपुर लोहारा विकासखण्ड स्थित कर्रानाला बैराज की मुख्य नहर की रिमाडलिंग एवं कर्रानाला नहर विस्तारीकरण के लिए मुख्य अभियंता महानदी-गोदावरी कछार को 1 करोड़ 95 लाख 32 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। नहर रिमाडलिंग एवं विस्तारीकरण के कार्य से 500 एकड़ रकबे में अतिरिक्त सिंचाई सुविधा सृजित होगी।

  इसी प्रकार जिले के बोड़ला विकासखंड स्थित समनापुर जलाशय के मरम्मत, बायीं तट की नहर निर्माण एवं निर्मित नहर की रिमॉडलिंग एवं लाइनिंग के लिए 2 करोड़ 48 लाख 50 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति मुख्य अभियंता, महानदी गोदावरी कछार रायपुर को दी गई है। इस जलाशय की मरम्मत एवं नहरों के निर्माण व रिमॉडलिंग से इसकी सिंचाई क्षमता में 514 एकड़ की कमी को पूरा करने के साथ ही कुल 1139 एकड़ में सिंचाई के लिए जलापूर्ति हो सकेगी।

Back to top button