मध्य प्रदेश

लव जिहाद पर वीएचपी महामंत्री का दावा: देश में 5000, इंदौर में 100 बहनों की घर वापसी कराई

मिलिंद परांडे बोले- लव जिहाद खत्म करने के लिए केंद्र सरकार कानून बनाए

इंदौर। विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय महामंत्री मिलिंद परांडे ने दावा किया है कि पूरे देश में 5000 हिंदू कन्याओं की घर वापसी हुई है, जो लव जिहाद के जाल में फंसी हुई थीं। वहीं, इंदौर में बीते 3 महीनों में 100 से अधिक हिंदू कन्याओं की वापसी कराई है। लव जिहाद देश के लिए बहुत बड़ा संकट है। घटनाएं बढ़ी हैं, लेकिन उसका निदान भी बढ़ा है। उन्होंने मांग की कि लव जिहाद खत्म करने के लिए राज्यों के साथ-साथ केंद्र में भी इसके खिलाफ कानून आना चाहिए। श्री परांडे यहां मीडिया से रूबरू हो रहे थे।

वीएचपी के केंद्रीय महामंत्री मिलिंद परांडे इंदौर में चल रही विश्व हिंदू परिषद की केंद्रीय प्रबंध समिति की तीन दिवसीय बैठक में शामिल होने आए हैं। शनिवार को मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि परिषद की बैठक में मंदिरों के सरकारी नियंत्रण से मुक्ति, धर्मांतरण, लव जिहाद, मुस्लिम घुसपैठ, जनसंख्या असंतुलन, बढ़ती इस्लामिक जिहादी हिंसा एवं गौ हत्या रोकने के विषयों पर योजना बनाई जाएगी। साध्वी प्रज्ञा द्वारा दिए गए बयान को लेकर उन्होंने कहा कि वह उनका निजी बयान है, लेकिन देश में हिंदुओं को जागरूक होना पड़ेगा। इंदौर शहर में 13 वर्षों बाद हो रही विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल व अन्य हिंदू संगठनों की तीन दिवसीय बैठक के पहले दिन विश्व हिंदू परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार सहित कई वक्ताओं ने अपने विचार रखे।

धर्मांतरण को लेकर पूरे देश में चल रहा जागरण अभियान

उन्होंने बताया कि 21 से 31 दिसंबर तक पूरे देश में एक बहुत बड़ा धर्मांतरण के निमित्त जागरण अभियान चल रहा है और हजारों स्थानों पर ईसाई मिशनरियों के षड़यंत्र और एक वर्ग के मुसलमानों के माध्यम से चल रहे षड़यंत्र हैं, उसके बारे में जागरूकता लाने का प्रयास हमारे कार्यकर्ताओं के माध्यम से किया जा रहा है।

हिंदू धर्म में लौटने वाले ईसाई-मुसलमानों के स्वागत का अभियान चलाया जा रहा

श्री परांडे ने बताया कि जो ईसाई-मुसलमान हिंदू धर्म में लौटना चाहते हैं उनके स्वागत के कार्यक्रम देशभर में संपन्न हो रहे हैं। पूरे देश भर में 1 लाख 23 हजार से अधिक गांवों तक विश्व हिंदू परिषद कि पहुंच हितचिंतकों के माध्यम से हो चुकी है। जो चुनौतियां हमारे सामने हैं, वह इस्लामी जेहादी हिंसा है। ईसाई मिशनरियों द्वारा धर्मांतरण, लव जिहाद जैसे षड्यंत्र हैं, गो हत्या जैसी अनेक चुनौतियों के बारे में इस बैठक में विचार होगा और इससे निपटने की कार्य योजना पर विचार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इन चुनौतियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान से पूरे देश में 15 लाख से अधिक माता-बहनें और 35 लाख से अधिक युवक विश्व हिंदू परिषद के साथ में हैं। दुर्गा वाहिनी के माध्यम से नए तरीके से युवा जुड़ा है।

विश्व के 29 देशों में काम कर रही है विहिप

मिलिंद परांडे ने बताया कि मंदिरों को सरकारी नियंत्रण से मुक्ति कैसे की जाए, वक्फ बोर्ड जैसे अनेक विषयों पर बैठक में सब लोग मिलकर विचार करेंगे। 2 साल में विश्व हिंदू परिषद को 60 वर्ष पूरे होने जा रहे हैं। अभी विश्व हिंदू परिषद के कार्य का तंत्र दुनिया के 29 देशों में है। अनेक नए देशों में विश्व हिंदू परिषद का कार्य कैसे प्रारंभ होगा, इसके बारे में भी बैठक में हम विचार करेंगे।

Back to top button