छत्तीसगढ़रायपुर

गुरू घासीदास जयंती पर नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने 5.65 करोड़ के विकास कार्यों की दी सौगात …

रायपुर । नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने आज यहां रायपुर जिले के विकासखण्ड आरंग के ग्राम नरदहा में गुरू घासीदास जंयती में शामिल हुए। डॉ. डहरिया ने संत शिरोमणी बाबा गुरू घासीदास जी के चित्र पर माल्यार्पण कर विधिवत पूजा अर्चना की। उन्होंने जैतखाम पर पालो चढ़ाकर नारियल भेंट किया। नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने आज यहां रायपुर जिले के विकासखण्ड आरंग के ग्राम नरदहा में विभिन्न विकास कार्यों के लिए पांच करोड़ 65 लाख रूपए से अधिक के निर्माण एवं विकास का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया।

नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने ग्राम नरदहा में शासकीय कन्या उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय भवन निर्माण एक करोड़ 20 लाख रूपए, शासकीय कन्या उच्चत्तर माध्यमिक परिसर में सी.सी रोड, नाली आहता एवं समतलीकरण 65 लाख रूपए, कुर्मी समाज सामुदायिक भवन परिसर में शेड निर्माण 19 लाख 57 हजार रूपए, धान उपार्जन केन्द्र में शेड निर्माण, चबुतरा, आहता, सी.सी. रोड़ एवं कम्प्यूटर कक्ष निर्माण 89 लाख रूपए, सामुदायिक भवन एवं आहता निर्माण साहू समाज के लिए 17 लाख 10 हजार रूपए, गयन्दराम स्कूल में अतिरिक्त कक्ष निर्माण चार लाख 71 हजार रूपए, शासकीय कन्या शाला परिसर में रंगमंच, शेड निर्माण, समतलीकरण कार्य के नौ लाख 20 हजार रूपए, शासकीय बालक शाला परिसर में रंगमंच, शेड निर्माण, उन्नयन एवं समतलीकरण 23 लाख 50 हजार रूपए के लागत कार्यों सहित अन्य निर्माण कार्य का लोकार्पण किया।

इसी तरह से डॉ. डहरिया ने करीब 36 सड़क, रंगमंच, सामुदायिक भवन, पैरा शेड निर्माण, आहता निर्माण, मुक्तिधाम, तालाब, नाली निर्माण सहित अन्य निर्माण कार्यों जिनकी लागत करीब दो करोड़ 17 लाख रूपए है का भूमिपूजन किया।

नगरीय प्रशासन मंत्री ने कार्यक्रम में संत शिरोमणी बाबा गुरू घासीदास जी का नमन करते हुए कहा कि संत शिरोमणी बाबा गुरू घासीदास जी ने हमें समता और भाईचारे से रहने की संदेश दिया है। हमें संत शिरोमणी बाबा गुरू घासीदास जी के सत्य मार्ग और उनके बताए रास्ते पर चलकर ही देश-दुनिया का कल्याण हो सकता है। डॉ. डहरिया ने कहा कि छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में सभी वर्गों की विकास एवं उन्नती के कार्य किए जा रहे है।

कांग्रेस सरकार संत शिरोमणी बाबा गुरू घासीदास जी के आदर्शों पर चलकर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार शिक्षा पर विशेष ध्यान दे रही है। छत्तीसगढ़ विद्यार्थियों किसी भी तरह से पीछे नहीं रहे इसलिए अंग्रेजी एवं हिन्दी माध्यम से शिक्षा प्रदान करने के लिए स्वामी आत्मानंद स्कूल खोले गए है। उन्होंने बताया कि पिछले चार वर्षों में छत्तीसगढ़ में उल्लेखनीय कार्य किए गए है।

उन्होंने बताया कि 17 दिसम्बर को छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढ़ गौरव दिवस मनाया गया। इस मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने संदेश में छत्तीसगढ़ में चार सालों में हुई उल्लेखनीय प्रगति की जानकारी दी गई। गौरव दिवस पर प्रदेशभर के लोगों में भारी उत्साह एवं उमंग देखने को मिला। लोकार्पण कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष शारदा देवी वर्मा, सरपंच नरदहा डॉ. नरेन्द्र वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष डोमेश्वरी वर्मा, जिला पंचायत सदस्य ललिता कृष्णा वर्मा, दिनेश ठाकुर, दुष्यंत वर्मा, कोमल सिंह साहू, तोमन वर्मा, मयंक तिवारी, चंद्रकुमार कुर्रे, पार्वती मेहता, सुखीराम लहरे, चंदुलाल वर्मा, खिलावन टण्डन, दरबारी बंजारे, श्रवण कुर्रे, पन्ना कुर्रे, हिरावन टण्डन, मंधीर रात्रे, निखिल वर्मा, पप्पू वर्मा, मनीष सारंग, प्रेमलाल ढीढी, महेन्द्र जांगड़े सहित अन्य गणमान्य नागरिक शामिल हुए।

 

Back to top button